IND Vs ENG: लॉर्ड्स के मैदान पर विराट कोहली का प्रदर्शन बेहद खराब, बढ़ती जा रही है टीम इंडिया की परेशानी

IND Vs ENG: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है. लेकिन क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाला यह मैदान टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के लिए लकी नहीं है. मौजूदा समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली का प्रदर्शन लॉर्ड्स के मैदान पर काफी खराब रहा है.
विराट कोहली ने लॉर्ड्स के मैदान पर अब तक कोई टेस्ट मैच खेले हैं. दो टेस्ट मैचों की चार पारियों में विराट कोहली एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं. चार पारियों में विराट कोहली ने 16.25 के औसत से 65 रन बनाए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 25 रन रहा है.
दो साल से शतक नहीं लगा पाए हैं विराट कोहली
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पहली बार अपने क्रिकेट करियर में संघर्ष करते हुए नज़र आ रहे हैं. टेस्ट क्रिकेट में 27 शतक जड़ चुके विराट कोहली पिछले दो साल से कोई सेंचुरी नहीं लगा पाए हैं. विराट कोहली का आखिरी शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ आया था.
इतना ही नहीं इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी विराट कोहली पहली गेंद पर ही पवेलियन वापस लौट गए. विराट कोहली ने पिछली 15 पारियों में 23 के औसत से 345 रन बनाए हैं. विराट कोहली का खराब फॉर्म अब टीम इंडिया के लिए चिंता का सबब बनता जा रहा है.
रैंकिंग में भी उठाना पड़ा नुकसान
2014 के बाद से ही विराट कोहली टेस्ट रैंकिंग में नंबर टू पर बने हुए थे. स्टीव स्मिथ पर बैन लगने के बाद विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन बल्लेबाज बनने का मौका भी मिला. लेकिन अब विराट कोहली ने ना सिर्फ अपनी बादशाहत गंवा दी है, बल्कि वह फिलहाल आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं.