Sun. May 18th, 2025

रक्षाबंधन पर आसान सफर:हबीबगंज-आधारताल इंटरसिटी अब शुक्रवार से फिर से चलेगी

कोविड की दूसरी लहर के समय यात्री संख्या में कमी के चलते निरस्त की गई हबीबगंज आधारताल इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन 20 अगस्त से फिर से शुरू हो रही है। 02051 हबीबगंज-आधारताल इंटरसिटी स्पेशल प्रतिदिन हबीबगंज स्टेशन से सुबह 5.10 बजे प्रस्थान कर, 6.08 बजे होशंगाबाद, 6.40 बजे इटारसी आएगी।

यहां 10 मिनट रुककर सुबह 10.10 बजे जबलपुर व 11.05 बजे आधारताल स्टेशन पहुंचेगी। 02052 आधारताल-हबीबगंज इंटरसिटी स्पेशल प्रतिदिन आधारताल स्टेशन से दोपहर 3.30 बजे प्रस्थान कर, 3.42 बजे जबलपुर पहुंचेगी। यह गाड़ी शाम 7.40 बजे इटारसी आएगी। यहां 15 मिनट रुकेगी। रात 20.13 बजे होशंगाबाद व 21.55 बजे हबीबगंज स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी के हाॅल्ट

​​​​​​​रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में होशंगाबाद, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, करेली, नसिंहपुर, श्रीधाम, मदनमहल एवं जबलपुर स्टेशनों पर रुकेगी। यह गाड़ी पूर्णतः आरक्षित है अतः इनमें कंफर्म टिकटधारी यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *