रतलाम में 10 दिनों के ब्रेक के बाद मानसून सक्रिय:रतलाम जिले में 10 दिनों के सूखे के बाद रिमझिम बारिश का दौर शुरू, फसलों को मिली राहत, जिले में अब तक 23 इंच बारिश दर्ज

रतलाम जिले में एक बार फिर मानसून सक्रिय हुआ है। जिले के रतलाम ,जावरा, पिपलोदा, और सैलाना क्षेत्र में आज सुबह से रिमझिम बारिश का दौर जारी है। करीब 10 दिनों की लंबी खेंच के बाद जिले में राहत की बारिश हुई है। सुबह से ही जारी बूंदाबांदी के दौर से फसलों को खासी राहत मिली है। रतलाम जिले में अब तक 23 इंच से अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है। जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 3.5 इंच अधिक है। वहीं मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आगामी तीन-चार दिनों में रतलाम जिले में अच्छी बारिश होने की उम्मीद बनी हुई है।

जिले में 10 दिनों के बाद शुरू हुई बारिश, सोयाबीन की फसल को मिली राहत
दरअसल रतलाम जिले में बीते 10-12 दिनों में बारिश नहीं होने से सोयाबीन की फसल पर असर दिखाई देने लगा था। लेकिन एक बार फिर मानसून की सक्रियता से सोयाबीन उत्पादक किसानों को राहत मिली है। वहीं आगामी दिनों में भी होने वाली बारिश सोयाबीन की फसल के लिए फायदेमंद साबित होगी। रतलाम जिले के रतलाम ग्रामीण ,जावरा, पिपलोदा, बाजना और सैलाना क्षेत्र में आज सुबह से ही रुक- रुककर बारिश का दौर जारी है।
आगामी तीन-चार दिनों में रतलाम जिले में अच्छी बारिश की उम्मीद
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हुआ है। वैज्ञानिकों के अनुसार लो प्रेशर का एरिया बनने से आगामी तीन-चार दिनों में तेज बारिश के आसार बने हुए हैं।