मानसून अपडेट:2 घंटे में 1.1 इंच बारिश, आंकड़ा 20.5 इंच पर पहुंचा, फिर भी औसत से 9.3 इंच कम
सागर अगस्त महीने में कुछ दिनों बारिश के थमने के बाद एक बार फिर मौसम ने करवट बदली और महज 2 घंटे में ही 28.4 मिमी (1.1 इंच) बारिश हो गई। दक्षिण पश्चिमी मानसून की हवाओं के सिस्टम से सागर शहर समेत जिले के अधिकांश इलाकों में तेज बारिश का असर रहा। देर शाम तक बूंदाबादी अपना असर दिखाती रही। करीब 7 किलोमीटर की रफ्तार से हवा भी चलीं।
विशेषज्ञों की माने तो बुधवार को भी बारिश अपना असर दिखा सकती है। मंगलवार सुबह से ही आसमान में बादलों की आवाजाही शुरू हो गई थी, लेकिन दोपहर 2 बजे के बाद काले बादलों ने आसमान में अपना डेरा जमाया और शहर की ओर तेज बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री दर्ज किया गया है, जो सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा रहा। न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा रहा। सुबह की नमी 88% और शाम की नमी 100% दर्ज की गई है।
औसत से 9.3 इंच कम बारिश
मंगलवार शाम 5.30 बजे तक करीब 28.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड में ली गई है। अभी तक शहर में 521.1 (20.5 इंच) बारिश हुई है, जो औसत बारिश 757.2 मिमी. (17 अगस्त तक होने वाली बारिश) से 236.1 मिमी (9.3 इंच) कम है।
जिले में अब तक 612 मिमी बारिश दर्ज
सागर जिले में इस बारिश के सीजन में अब तक 611.7 मिमी बारिश हो चुकी है। इसमें सबसे ज्यादा बारिश केसली ब्लॉक में हुई है, जबकि सबसे कम बारिश बंडा में हुई है। उधर, पिछले साल 17 अगस्त तक 540.61 मिमी बारिश दर्ज हुई थी। जिले में 17 अगस्त को 1 दिन में 3 मिमी बारिश जिले में हुई है।
भू-अभिलेख अधीक्षक के अनुसार जैसीनगर में 671 मिमी, राहतगढ़ में 675.2 मिमी, बीना में 546.6 मिमी, खुरई में 704 मिमी, मालथौन में 582.5 मिमी, बंडा में 311.8 मिमी, शाहगढ़ में 462.8 मिमी, गढ़ाकोटा में 527.2 मिमी, रहली में 744 मिमी, देवरी में 673.1 मिमी और केसली में 949.4 मिमी बारिश हुई थी।