Sat. Nov 2nd, 2024

पंचायतीराज चुनाव:37 जिला परिषद वार्डों में 19 निर्दलियों सहित 21 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिए, अब 101 उम्मीदवार रहे मैदान में

पंचायती राज चुनाव से पहले नाम वापसी के अंतिम दिन भाजपा को बड़ा झटका लगा। शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से वार्ड संख्या 7 में कांग्रेस की उम्मीदवार नेहा चौधरी निर्विरोध निवार्चित हाे गईं। भाजपा की प्रत्याशी पुष्पा कंवर के नाम वापस लेने से नेहा एक मात्र प्रत्याशी बची थीं। उधर, जिला परिषद सदस्यों में भाजपा में टिकट बंटवारे को लेकर शेरगढ़ के पूर्व विधायक बाबूसिंह राठौड़ व केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बीच विवाद खुलकर सामने आ गया है।

ऐसे में भाजपा उम्मीदवार द्वारा नाम वापस लेने के बाद शेरगढ़ की राजनीति में नया मोड़ आ गया। इधर, नेहा चौधरी का भी कांग्रेस की राजनीति में बड़ा कद होने से जिला प्रमुख के संभावित उम्मीदवारों में है। नेहा बालेसर की पूर्व प्रधान व पूर्व जिला परिषद सदस्य रह चुकी हैं। नाम वापसी के दिन कलेक्ट्रेट में भाजपा, कांग्रेस के साथ आरएलपी के कार्यकर्ता भी सक्रिय नजर आए।

आरएलपी के मैदान में आने से निर्दलीय पीछे हटे
आरएलपी ने 37 जिला परिषद वार्डों पर अपने 23 उम्मीदवार खड़े किए हैं। मंगलवार को पीपाड़ पंचायत समिति में आरएलपी उम्मीदवारों को सिंबल नहीं मिलने से पंचायत समिति सदस्य के सभी पर्चे खारिज हो गए। इसके चलते बुधवार को आरएलपी नाम वापसी के दिन सक्रिय नजर आईं। एक भी उम्मीदवार को नाम वापस नहीं लेने दिया। बुधवार को 19 निर्दलीयों ने नाम वापस ले लिए। अब चार निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में हैं।

नाम वापस लेने के बाद कांग्रेस-भाजपा के साथ आरएलपी व निर्दलीय उम्मीदवारों की स्थिति
भाजपा 36
कांग्रेस 37
आरएलपी 23
बसपा 02
निर्दलीय 04
कुल 102

नाम वापस लेने वाले उम्मीदवार

  • वार्ड संख्या- 1 से उर्मिला कंवर एवं पुष्पा (दोनों निर्दलीय)
  • वार्ड संख्या- 2 से निर्दलीय उमीदवार सुशीला
  • वार्ड संख्या- 7 से भाजपा की पुष्पा
  • वार्ड संख्या- 9 से बसपा के प्रेम व तीन निर्दलीय रमेश, जगाराम, पुरखाराम
  • वार्ड संख्या-12 से निर्दलीय कैलाश
  • वार्ड संख्या- 14 से प्रियंका, पुखराज, सुखाराम, गंगाराम (सभी निर्दलीय)
  • वार्ड संख्या- 18 से विद्या व नासिर खा खिलजी (दोनों निर्दलीय)
  • वार्ड संख्या- 22 से निर्दलीय परमा देवी
  • वार्ड संख्या- 24 से निर्दलीय गीता देवी
  • वार्ड संख्या- 30 से निर्दलीय सुवा
  • वार्ड संख्या- 32 से निर्दलीय चुनाराम
  • वार्ड संख्या- 34 से निर्दलीय नारायण राम
  • वार्ड संख्या- 37 से अब्दुल रहीम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *