सीईटीपी ट्रस्ट:सालेचा तीसरी बार सीईटीपी ट्रस्ट के निर्विरोध अध्यक्ष बने, मेहता के 9 व सालेचा पैनल के ग्यारह ट्रस्टी जीते
सीईटीपी ट्रस्ट में बुधवार को निर्विरोध निर्वाचित कार्यकारिणी में रूपचंद सालेचा तीसरी बार अध्यक्ष चुने गए। वहीं उपाध्यक्ष पद पर गौतमचंद, सचिव नरेंद्र कुमार व कोषाध्यक्ष ललित कुमार को निर्वाचित किया गया। इसी तरह बिठूजा सीईटीपी ट्रस्ट उपाध्यक्ष के लिए नेनाराम सुंदेशा व मोतीलाल ने आवेदन जमा करवाए, लेकिन बाद में मान मनौवल के चलते मोतीलाल के आवेदन वापस लेने पर नेनाराम सुंदेशा को निर्विरोध उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया।
निर्वाचित नवकार्यकारिणी को शाम को विधायक मदन प्रजापत ने शपथ दिलाई। बुधवार सुबह तक यह कयास लगाए जा रहे थे कि सीईटीपी अध्यक्ष पद के लिए सुभाष मेहता जोड़-तोड़ करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। रुपचंद सालेचा ग्रुप पैनल से 10 ट्रस्टी जीते, जबकि सुभाष मेहता पैनल से 6 ट्रस्टी जीते। बिठूजा औद्योगिक क्षेत्र के वाशिंग सेगमेंट से रुपचंद सालेचा पैनल से 1 व सुभाष पैनल मेहता से 3 ट्रस्टी जीते थे। ऐसे में सालेचा बनाम मेहता पैनल में 11-9 का अंतर होने के बाद मेहता पैनल ने अपनी कार्यकारिणी के लिए किसी तरह का जोड़-तोड़ नहीं करते हुए रूपचंद सालेचा को निर्विरोध अध्यक्ष चुना।
एसडीएम की मौजूदगी में विधायक ने कार्यकारिणी काे दिलाई शपथ, 16 ट्रस्टियों ने चुनाव जीता
अध्यक्ष पद के चुनाव के बाद शाम को सीईटीपी ट्रस्ट बालोतरा कार्यालय में एसडीएम नरेश सोनी व चुनाव अधिकारी राजेंद्र गहलोत की मौजूदगी में नवगठित कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण करवाई। इसके बाद उद्यमियों ने पदाधिकारियों सहित ट्रस्टियों का मिठाई से मुंह मीठा करवाते हुए बधाई दी। इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष सुभाष मेहता, पूर्व सचिव मनोज चौपड़ा, ट्रस्टी नरेश ढेलड़िया, फाउंडर भंवरलाल गोलेच्छा, संदीप ओस्तवाल, जसवंत गोगड़, एजाज अली, गौतम चौपड़ा, महेंद्र कुमार महाबलेश्वर, शांतिलाल बालड़, रामकिशन अग्रवाल, प्रेमाराम पंवार, मनोनीत ट्रस्टी हरिसिंह उमरलाई, जहानआलम सहित उद्यमी मौजूद रहे। सीईटीपी ट्रस्ट के चुनाव में बालोतरा से कुल 16 ट्रस्टियों ने चुनाव जीता।
इसमें 10 ट्रस्टी रूपचंद सालेचा पैनल व 6 ट्रस्टी सुभाष मेहता पैनल के जीते। वहीं बिठूजा के कुल 4 ट्रस्टियों में 3 ट्रस्टी सुभाष मेहता व 1 ट्रस्टी रुपचंद सालेचा पैनल से जीता। ऐसे में 11-9 का अंतर होने से रूपचंद सालेचा का अध्यक्ष बनना तय हो गया था। अध्यक्ष रुपचंद सालेचा सहित कार्यकारिणी को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। विधायक मदन प्रजापत ने रूपचंद सालेचा सहित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। इसके बाद संबोधन में कहा कि सालेचा व उनकी कार्यकारिणी उद्योगों के विकास के लिए सभी के साथ मिलकर कार्य करें।
सालेचा पैनल से यह जीते: रूपचंद सालेचा पैनल में कॉटन सेंगमेंट से रूपचंद नवकार ग्रुप, गौतमचंद कांकरिया टेक्सटाइल, रामकिशन महा कैलाश प्रोसेस, लूणचंद श्री जी टैक्सटाइल मिल्स ट्रस्टी जीते। प्रिंट सेंगमेंट में गौतमचंद महेंद्रा टेक्सटाइल, नरेश ढ़ेलडिया एच.के. इंडस्ट्रीज, सिद्धार्थ माहेश्वरी एम. आर. टैक्सटाइल जीते। सिंथेटिक सेगमेंट से ललित कुमार श्री शेखश्वर पार्श्वनाथ मिल्स, नरेंद्र कुमार मनोज मिल्स, महेंद्र कुमार श्री प्रकाश टैक्सटाइल, जीते। वहीं बिठूजा औद्योगिक क्षेत्र में वाशिंग सेगमेंट से नेनाराम सुंदेशा मेंहदीपुर बालाजी धुपाई उद्योग जीते।
मेहता पैनल से यह जीते: सुभाष मेहता पैनल से कॉटन सेंगमेंट से सुभाषचंद मेहता विमल ग्रुप, किशोर कुमार पन्ना टैक्सटाइल मिल्स, नरेश कुमार सेन्चुरी एडवांस मिल्स, कांतिलाल मयूर इंडस्ट्रीज, प्रिंट सेगमेंट से रमेश कुमार महादेव डाईग एंड प्रिंटिंग, सिंथेटिक सेंगमेंट से बी आई ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज जीते। बिठूजा औद्योगिक क्षेत्र में वाशिंग सेंगमेंट से संदीप कुमार पार्श्वनाथ प्रोडेक्ट, मोतीलाल इंद्रा प्रोसेसिंग हाउस, प्रेम पंवार हीना कॉटन मिल्स जीते।
तीसरी बार ट्रस्ट की कमान संभालेंगे रूपचंद सालेचा: रुपचंद सालेचा तीसरी बार सीईटीपी ट्रस्ट बालोतरा के अध्यक्ष चुने गए हैं। इससे पहले ट्रस्ट का वर्ष 2010 में गठन होने के बाद पहली व दूसरी बार लगातार हुए चुनावों में रुपचंद सालेचा करीब 7 साल तक अध्यक्ष पद पर रह चुके हैं। गत कार्यकाल में एनजीटी के आदेश के चलते इंडस्ट्रीज को काफी बुरे दौर का सामना भी करना पड़ा। ऐसे समय में एनजीटी आदेश से राहत दिलवाकर वापस फैक्ट्रियों को खोलने का कार्य करने के साथ ही एनओसी जारी कर नए उद्योगों की भी स्थापना में सालेचा की अहम भूमिका रही थी।