MP में होशंगाबाद समेत 15 जिलों में भारी बारिश:अगले चौबीस घंटों में इंदौर और भोपाल समेत 10 जगहों पर गरज-चमक के साथ बौछारें, अब भी 16 जिलों की हालत चिंताजनक
बंगाल की खड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण प्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। इसके कारण प्रदेश में कहीं तेज बारिश तो कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों के दौरान होशंगाबाद समेत प्रदेश के करीब 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
भोपाल और इंदौर में भी गरज-चमक के साथ बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार नए सिस्टम के कारण 22 अगस्त तक इसी तरह बारिश होती रहेगी। इसे बाद दो दिन तक 24 अगस्त तक कुछ हिस्सों में पानी गिरेगा, जबकि 25 से प्रदेश भर में सिर्फ गरज-चमक की स्थिति रहेगी।
वर्तमान में लो प्रेशर एरिया के दुर्बल होने के बाद चक्रवातीय एक्टिव झारखंड के ऊपर सक्रिय है। साथ ही उत्तर अक्षांश के सहारे हवाओं का क्षेत्र सक्रिय है। मॉनसून ट्रफ फिरोजपुर, नरनौल, उरई, सीधी, जमशेदपुर और दीघा से होते हुए पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी तक फैली है, जबकि उत्तर-दक्षिण ट्रफ विदर्भ-तेलंगाना से लेकर रायलसीमा-तमिलनाडु तट तक है। इसका प्रभाव 22 तक रह सकता है।
यहां भारी बारिश की चेतावनी
अगले चौबीस घंटों के दौरान सागर संभाग के अलावा रीवा, सतना, अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, नरसिंहपुर, छिदवाड़ा, सिवनी, राजगढ़, विदिशा, रायसेन, होशंगाबाद, बैतूल और धार जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होगी। इसके अलावा जबलपुर, शहडोल, सागर, रीवा, भोपाल, होशंगाबाद, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर और चंबल संभागों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
बारिश के बाद भी 16 जिलों की हालत चिंताजनक
मानसून के दूसरे ब्रेक के बाद सक्रिय होने बाद भी प्रदेश के कई इलाकों में पानी नहीं गिरने हालात चिंताजनक बने हुए हैं। सूखा प्रभावित 16 इलाकों में बारिश का सामान्य कोटा काफी नीचे है। इंदौर को अभी भी 27% बारिश की जरूरत है। धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, होशंगाबाद, हरदा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, जबलपुर, कटनी, दमोह, छतरपुर और पन्ना में भी हालात ठीक नहीं है। यह स्थिति बुधवार तक की थी।