दिनभर रिमझिम:मानसून के 70 दिन में 26.29 इंच बारिश, कोटा पूरा होने के लिए बचे हुए 33 दिन में चाहिए 15.76 इंच
भोपाल में मानसून पहुंचे हुए 70 दिन पूरे हो गए हैं। इन 70 दिनों में एक भी दिन शहर में भारी बारिश नहीं हुई। रिमझिम बारिश से ही सीजन का आधे से ज्यादा कोटा पूरा हो गया। अब तक 26.29 इंच बारिश हो चुकी है। सीजन का कोटा (42.05 इंच) पूरा होने के लिए बचे हुए 33 दिन में 15.76 इंच बारिश की जरूरत होगी।
विशेषज्ञ कहते हैं कि यहां तेज बारिश के लिए सबसे जरूरी सिस्टम बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया भी चार बार बना। इन चारों सिस्टम का भोपाल में ज्यादा असर नहीं हुआ। इसी वजह से अब तक एक भी बार भारी बारिश नहीं हुई। इधर, रात का तापमान 22.4 डिग्री दर्ज हुआ। यह 5 साल बाद अगस्त में रात का सबसे कम तापमान है। 2016 में अगस्त में रात का सबसे कम तापमान 22.8 डिग्री दर्ज किया गया था। दिन का तापमान 27.5 डिग्री दर्ज किया गया।
अब तक बारिश के तीन दौर ही आए
10 जून से जून माह के अंत तक शहर में बारिश का पहला दौर रहा। 22 जुलाई की रात से बारिश का दूसरा दौर शुरू हुआ था। यह दौर 17 दिन जारी रहा। इसके बाद तीसरा दौर अगस्त में 3 दिन पहले शुरू हुआ जो अभी जारी है। पिछले 5 सालों में दो बार कोटे से कम बारिश हुई, तब यह बड़ा सिस्टम सिर्फ दो बार बना था, दो बार भारी बारिश हुई थी शुक्ला ने बताया कि पिछले 5 सालों में दो बार 2017 और 2018 में सीजन के कोटे से कम बारिश हुई थी।
एक भी दिन नहीं हुई भारी बारिश
मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के मुताबिक ऐसा पहली बार हुआ है, जब 70 दिन बीत जाने के बाद भी एक भी दिन भोपाल भारी बारिश से तर नहीं हो सका। मानसून तय समय से एक हफ्ता पहले 13 जून को भोपाल पहुंच गया था। इसके बाद 15 दिन शहर में हल्की बारिश होती रही। जुलाई के पहले पखवाड़े में मानसून ब्रेक के कारण बारिश थम गई थी। अगले दो दिन हल्की बारिश के आसार हैं।
समझें क्यों नहीं हुआ इन सिस्टम का असर
मौसम वैज्ञानिक डॉ. जीडी मिश्रा के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बने इन सिस्टम का मूवमेंट हमारे यहां पश्चिम तरफ यानी सागर तरफ नहीं हुआ। यदि यह सिस्टम सागर तक भी आते तो भोपाल में भारी बारिश होती।