आईआरसीटीसी स्पेशल:रेलवे की पीएसयू आईआरसीटीसी सितंबर महीने में 11 दिन की दक्षिण भारत का सफर कराएगी; केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी राहत
देशभर में कोरोना की दूसरी लहर के बाद मामले कम होने से लंबे समय से घरों में बंद लोगों को रेलवे की पीएसयू आईआरसीटीसी सितंबर महीने में 11 दिन की दक्षिण भारत का सफर कराएगी। इसमें बड़ी राहत केंद्रीय कर्मचारियों को दी गई है। ये कर्मचारी इस स्पेशल ट्रेने में भी एलटीसी ले सकेंगे। ट्रेन रामेश्वरम, मदुरई, त्रिवेंद्रम, कन्याकुमारी, तिरुचिरापल्ली, तिरुपति बालाजी, मल्लिकार्जुन सहित अन्य धार्मिक स्थलों की सैर कराएगी।
डिप्टी जीएम योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि ट्रेन 10 सितंबर को जालंधर कैंट से अल सुबह रवाना होकर चंडीगढ़, दिल्ली कैंट, रेवाड़ी, अलवर होते हुए 11 को जयपुर आएगीI ट्रेन कई छोटे-बड़े स्टेशन मिलाकर करीब 50 स्टेशनों पर ठहराव करेगी। ताकि यात्रियों को परेशानी नहीं हो और वो आसानी से दक्षिण भारत की यात्रा कर सकें।
प्रत्येक यात्री से 12,285 रुपए किराया लिया जाएगा। कन्याकुमारी, रामेश्वरम, मदुरई, तिरुपति, त्रिवेंद्रम, मल्लिकार्जुन, तिरुचिरापल्ली सहित अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन करवाए जाएंगेI इस यात्रा के दौरान नाश्ता, भोजन, धर्मशाला, बस की सुविधा दी जाएगी।