Sat. Nov 2nd, 2024

35 खिलाड़ियों ने दिया सॉफ्टबाल का ट्रायल:कांकरिया स्कूल मैदान में हुआ जिला स्तरीय ट्रायल, 4 व 5 को पाली में होगा राज्य स्तरीय ट्रायल

सेठ किशनलाल कांकरिया स्कूल में शुक्रवार को जिला सॉफ्टबॉल संगम द्वारा जूनियर व सब जूनियर वर्ग बालक-बालिका वर्ग के लिए जिला स्तरीय ट्रायल का आयोजन किया गया। संयोजक रामस्वरूप बिश्नोई ने बताया कि ट्रायल में भाग लेने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को तीन चरणों में खेल की विभिन्न क्षेत्र को देखा गया। जिसमें खेल अनुभव, कौशलता, शारीरिक दमखम, तकनीकी ज्ञान, मैदान में सजगता, बैटिंग, फील्डिंग, र्निग, थ्रो सहित खेल नियमों की जानकारी ट्रायल ली गई।

चयन समिति द्वारा खिलाड़ियों के हर अलग-अलग पहलू व पोजिशन पर उनके खेल प्रदर्शन के आधार पर चयन कर भेजा जाएगा। चयनित खिलाड़ी 4 व 5 सितंबर को पाली में आयोजित राज्य स्तरीय ट्रायल में भाग लेंगे। जहां से राज्यभर से खिलाड़ी अपना दमखम दिखाने आएंगे।

जिला स्तरीय ट्रायल के दौरान राष्ट्रीय प्रशिक्षक चयनकर्ता रामस्वरूप बिश्नोई, एशियाई अंपायर व राष्ट्रीय निर्णायक विजेश बंजारा, राष्ट्रीय स्तरीय प्रशिक्षक राममूर्ति छापरवाल, राष्ट्रीय खिलाड़ी व प्रशिक्षक शिव कुमार रांकावत, नौरतन गहलोत, अमित सांखला, चैनसिंह चारण, अविनाश व्यास, हनुमान सिंह देवड़ा शा शिक्षक, अरुण बोहरा, सुरेश गिरी, जगदीश बिश्नोई, अहसान शोरगर, जगदीश नागौरा व सचिव शिव शंकर व्यास मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *