चौमूं-हरिद्वार बस सेवा शुरू:हरिद्वार जाने वाले यात्रियों को मिली राहत, 3 महीने बाद फिर शुरू हुई रोडवेज बस सेवा, पहले दिन 18 यात्रियों ने किया सफर

चौमूं कस्बे के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। राजस्थान रोडवेज प्रशासन ने कस्बे से हरिद्वार के लिए सीधी बस सेवा को दोबारा शुरू कर दिया है। कोरोना संक्रमण के चलते लागू हुए लॉकडाउन के दौरान इस बस को बंद कर दिया गया था, लेकिन लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद भी यह सेवा दोबारा शुरू नहीं हुई थी। ऐसे में कस्बे से हरिद्वार जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। दैनिक भास्कर ने लोगों की समस्या को देखते हुए चौमूं-हरिद्वार बस सेवा शुरू होने का इंतजार शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। इसके बाद रोडवेज के उच्चाधिकारियों ने तत्काल प्रभाव से चौमूं-हरिद्वार बस सेवा को शुरू कर दिया।
कंडक्टर रामनारायण यादव ने बताया कि कोविड-19 के चलते शाहपुरा डिपो की जोबनेर से हरिद्वार वाया चौमूं बस सेवा का संचालन 10 मई को बंद हो गया था। इससे शाहपुरा, जोबनेर, रेनवाल, चौमूं व अन्य स्थानों से हरिद्वार जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब बस सेवा को दोबारा शुरू कर दिया है। यह बस जोबनेर से शाम 5:15 बजे रवाना होगी, जो शाम 7.30 बजे चौमूं पहुंचेगी और सुबह 6 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। हरिद्वार से यह बस दोपहर 3 बजे रवाना होकर सुबह 5 बजे जोबनेर पहुंचेगी। पहले दिन जोबनेर-चौमूं से 18 यात्रियों ने हरिद्वार के लिए सफर किया।
इनका कहना है
कोरोना लॉकडाउन के बाद सभी रूटों पर जाने वाली रोडवेज बसों का आवागमन शुरू हो गया था। लेकिन हरिद्वार जाने वाली बस सेवा शुरू नहीं हो पाई थी। लेकिन अब चौमूं से हरिद्वार जाने वाली बस सेवा शुरू हो गई है। ऐसे में आसपास के क्षेत्र से हरिद्वार जाने वाली यात्रियों को परेशानी नहीं होगी। हरिद्वार जाने वाले यात्री चौमूं रोडवेज बस डिपो बुकिंग कार्यालय पर टिकट बुक करवा सकते है।
-सजना जाट, बुकिंग क्लर्क, चौमूं बस स्टैं