Fri. May 2nd, 2025

सावन उम्मीद से कम बरसा, भादौ से झमाझम की आस:11 साल में दूसरी बार अगस्त इतना कमजोर, 22 दिन में 5.3 इंच ही बारिश

इंदौर बारिश के लिहाज से 11 साल में दूसरी बार अगस्त इतना कमजोर रहा है। 22 दिन में महज 5.3 इंच ही पानी बरसा है। आने वाले दिनों में भी हलकी बारिश की ही उम्मीद है। अगस्त के 8 दिन अभी बचे हैं, लेकिन बारिश के लिए अच्छा माना जाने वाला सावन राखी के साथ ही समाप्त हो चुका है। सबसे अच्छा अगस्त 2020 का रहा था, जब 31 दिन में 23 इंच बारिश हुई थी। 21 व 22 अगस्त के कुल 30 घंटे में 12 इंच पानी बरस गया था।

20 अगस्त तक आंकड़ा 20 इंच था। एक दिन की मूसलधार में शहर की औसत बारिश से 2 इंच कम यानी 32 इंच तक पहुंच गया था। इस बार अगस्त की शुरुआत में एक मजबूत सिस्टम बंगाल की खाड़ी से बढ़कर मालवा में आना था, लेकिन यह राह भटक गया।

2012 में भी 7.2 इंच पर बंद हो गया था अगस्त का खाता
इसके पहले 2012 में भी अगस्त सूखा बीता था। तब कुल बारिश महज 7.2 इंच ही हो पाई थी। अगस्त में कुल बारिश के दिन 13 होते हैं। औसत बारिश 10 से 12 इंच तक मानी जाती है। इस बार अगस्त में बारिश के दिन अब तक 12 हो चुके हैं, लेकिन पानी उस अनुपात में नहीं बरसा है। पिछले दो दिन ही एेसे रहे इस सीजन में जब 24 घंटे में 48 मिमी यानी 2 इंच पानी बरसा है। इसी वजह से कुल आंकड़ा 13 से बढ़कर 15 इंच तक पहुंचा है।

मौसम विभाग का अनुमान… औसत कोटा तो पूरा हो जाएगा
मौसम विशेषज्ञ अजय कुमार शुक्ला के मुताबिक बारिश का सीजन 3 अक्टूबर को समाप्त हो जाएगा, लेकिन इसके बाद भी बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में सिस्टम सक्रिय होते रहेंगे। शहर की औसत बारिश 35 इंच मानी जाती है। अभी 20 इंच पानी की और दरकार है। 3 अक्टूबर के बाद भी बारिश के दौर आते रहेंगे। इस तरह औसत बारिश का आंकड़ा पूरा हो जाएगा। पिछले दो सालों में भी बारिश की अवधि अक्टूबर खत्म होने तक रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *