रेलवे:महामना वीकली स्पेशल ट्रेन रवाना, अजमेर से हुआ हमारा सीधा जुड़ाव

बीकानेर-इंदाैर के बीच महामना वीकली स्पेशल ट्रेन 22 अगस्त से शुरू हुई। इस ट्रेन के चलने से अजमेर के हमारा अजमेर से सीधा जुड़ाव हो गया है। यात्रियों की मांग पर इसे पहली बार रक्षा बंधन से शुरू किया गया है।
अन्य दिनों में ट्रेन नंबर 09334 बीकानेर-इंदौर महामना वीकली प्रत्येक साेमवार दाेपहर 1.25 बजे बीकानेर से चलेगी, जाे अगले दिन सुबह 8.30 बजे इंदाैर पहुंचेगी। इंदाैर से ट्रेन 0333 प्रत्येक शनिवार दाेपहर 1.30 बजे रवाना हाेकर अगले दिन सुबह साढ़े आठ बजे बीकानेर पहुंचेगी।