Sun. Nov 24th, 2024

तीसरा टेस्ट खेल सकते हैं अश्विन:पिछले 2 टेस्ट में एक भी विकेट नहीं ले सके रवींद्र जडेजा, लीड्स में आखिरी 3 दिन स्पिनर्स को मिल सकती है मदद

भारत और इंग्लैंड के बीच बुधवार से लीड्स में तीसरा टेस्ट खेला जाएगा। इसमें रविचंद्रन अश्विन को रवींद्र जडेजा की जगह टीम इंडिया के प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है। इसकी सबसे बड़ी वजह लीड्स का विकेट है, जो पहले 3 दिन सूखा रहने का अनुमान है।

इसका फायदा चौथे और पांचवें दिन स्पिनर्स को मिलेगा। जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ पिछले 2 टेस्ट में एक भी विकेट नहीं ले सके हैं। इसके अलावा इशांत शर्मा की जगह शार्दूल ठाकुर को भी वापस स्क्वॉड में बुलाया जा सकता है।

दोनों टेस्ट की 4 पारियों में 44 ओवर की बॉलिंग, लेकिन विकेट जीरो
जडेजा ने पिछले 2 टेस्ट में गेंदबाजी से टीम मैनेजमेंट को निराश किया है। उन्होंने दोनों टेस्ट की 4 पारियों को मिलाकर 44 ओवर गेंदबाजी की और कोई विकेट नहीं ले सके। नॉटिंघम और लॉर्ड्स दोनों जगहों पर भारतीय तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था। लॉर्ड्स में तो इंग्लैंड के 20 में से 19 विकेट तेज गेंदबाजों ने झटके थे। ऐसे में स्पेशलिस्ट स्पिनर के रोल में अश्विन को मौका दिया जा सकता है।

रिकॉर्ड बताता है कि इंग्लिश बल्लेबाज अश्विन के खिलाफ स्ट्रगल करते हैं। उन्होंने इस साल इंग्लैंड दौरे पर 2 मैच में 11 विकेट लिए हैं।
रिकॉर्ड बताता है कि इंग्लिश बल्लेबाज अश्विन के खिलाफ स्ट्रगल करते हैं। उन्होंने इस साल इंग्लैंड दौरे पर 2 मैच में 11 विकेट लिए हैं।

जडेजा को खेलने में इंग्लैंड को नहीं हुई परेशानी
पहले टेस्ट में जडेजा ने 16 ओवर बॉलिंग की थी, जिसमें 3.30 की इकॉनॉमी से रन दिए थे। इसका यह मतलब हुआ कि इंग्लैंड के बल्लेबाजों को उनके खिलाफ रन बनाने में परेशानी नहीं हुई थी। वहीं दूसरे टेस्ट में जडेजा ने 28 ओवर में 48 रन दिए। उन्होंने इस दौरान कई फुल लेंथ डिलिवरी और हाफ वॉली का इस्तेमाल किया। इससे इंग्लिश बल्लेबाजों पर कोई फर्क नहीं पड़ा। इसके उलट इंग्लैंड के स्पिनर मोइन अली ने लॉर्ड्स टेस्ट में 3 विकेट झटके थे।

अश्विन पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में चल रहे
इस बार पूरे इंग्लैंड टूर पर जडेजा का परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उन्होंने 1 विकेट और इंग्लैंड काउंटी टीम के खिलाफ 1 विकेट समेत कुल 2 विकेट लिए हैं। वहीं अश्विन पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में हैं।

WTC फाइनल में उन्होंने 4 विकेट और काउंटी टीम सरे की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 7 विकटे झटके थे। इसमें 27 रन देकर 6 विकेट शामिल है। रिकॉर्ड बताता है कि इंग्लिश बल्लेबाज अश्विन के खिलाफ स्ट्रगल करते हैं।

मौजूदा गेंदबाजों में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट
मौजूदा गेंदबाजों में अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 19 टेस्ट में 88 विकेट लिए हैं। हालांकि ओवरऑल वे 28वें नंबर पर हैं। इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वॉर्न ने लिए। उन्होंने 36 टेस्ट में 195 विकेट लिए। इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में अश्विन ने 6 टेस्ट में 14 विकेट लिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed