Sun. Nov 24th, 2024

यूएस ओपन में सिंगल्स इवेंट के विजेताओं की प्राइज मनी घटी, जानें इस साल मिलेगा कितना नकद इनाम

यूनाइटेड स्टेटस टेनिस एसोसिशन (USTA) ने इस साल यूएस ओपन में महिला और पुरुषों के सिंगल्स इवेंट के विजेताओं की प्राइज मनी घटाने का फैसला किया है. साल 2019 के मुकाबले इस साल इन दोनों इवेंट के विजेताओं को 35 फीसदी कम इनामी राशि मिलेगी. हालांकि टूर्नामेंट के क्वॉलिफाइंग और पहले तीन राउंड में पहुंचने वाले खिलाड़ियों को दी जाने वाली रकम में बढ़ोत्तरी की गई है. बता दें कि साल 2019 में आखिरी बार यूएस ओपन के मुकाबले दर्शकों की मौजूदगी में खेले गए थे. पिछले साल कोरोना के चलते यहां फैंस को आने की अनुमति नहीं दी गई थी.

USTA ने सोमवार को एलान किया कि, इस साल इस टूर्नामेंट में प्लेयर्स को लगभग 4 अरब 26 करोड़ रुपये (57.5 मिलियन डॉलर) बतौर इनामी राशि दिए जाएंगे. साल 2019 में ये आंकड़ा 57.2 मिलियन यूएस डॉलर था तो साल 2020 में 53.4 मिलियन यूएस डॉलर की इनामी राशि दी गई थी.

महिला और पुरुष सिंगल्स की इनामी राशि इतनी घटी 

इस साल महिला और पुरुष सिंगल्स खिताब के प्रत्येक विजेता को 18 करोड़ 53 लाख 86,500 रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा. पिछले साल इन विजेताओं को तीन-तीन मिलियन डॉलर की इनामी रकम दी गई थी, जबकि 2019 में हरएक सिंगल्स विजेत को 3.85 मिलियन डॉलर का नकद इनाम दिया गया था. साल 2012 के बाद से ये फ़्लशिंग मेडोस (यूएस ओपन) के विजेताओं को दी जाने वाली सबसे कम इनामी राशि है. इस साल महिला और सिंगल्स विजेता दोनों ही को 1.9 मिलियन डॉलर का नकद पुरस्कार दिया गया था.

सिंगल्स फाइनल के रनर-अप की बात करें तो इस साल इन्हें लगभग 9 करोड़ 27 लाख रुपये बतौर इनामी राशि दिए जाएंगे. ये भी 2012 (950,000 यूएस डॉलर) के बाद से रनर-अप को दी जाने वाली अब तक की सबसे कम इनामी राशि है.

आज से शुरू होंगे क्वॉलिफाइंग मुकाबले  

बता दें कि, यूएस ओपन के क्वॉलिफाइंग मुकाबले आज से खेले जाएंगे. इस दौरान फैंस को आने की अनुमति नहीं होगी. हालांकि मेन ड्रॉ के मुकाबलों के दौरान इस साल यहां फैंस को आने की अनुमति दी गई है. यूएस ओपन का में ड्रॉ 30 अगस्त से शुरू होगा और ये टूर्नामेंट 12 सितंबर तक चलेगा.

नोवाक जोकोविच और नाओमी ओसाका पर रहेंगी सबकी निगाहें 

साल के शुरुआती तीनों ग्रेंड स्लैम जीत चुके सर्बिया के नोवाक जोकोविच यहां भी खिताब जीत कैलेंडर ईयर ग्रेंड स्लैम पूरा करना चाहेंगे. साथ हीं अगर नोवाक यहां खिताब जीतते हैं तो वो सबसे ज्यादा ग्रेंड स्लैम जीतने के मामले में राफेल नडाल और रोजर फेडरर से आगे हो जाएंगे. इन तीनों ही के नाम 20-20 ग्रेंड स्लैम खिताब हैं. नडाल और फेडरर दोनों ही इस साल इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले चुके हैं.

वहीं महिला सिंगल्स में मौजूदा चैंपियन जापान की नाओमी ओसाका की नजरें अपने तीसरे यूएस ओपन और करियर के पांचवे ग्रेंड स्लैम खिताब पर होंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed