मौसम के हाल:पारा 1.7 डिग्री चढ़ा, बादल छाए पर बरसे नहीं, उमस करेगी बेचैन

बारिश नहीं होने से फिर से पारा चढ़ने लगा है, इससे उमस भरी गर्मी ने बेचैनी बढ़ाना शुरू कर दिया है। मंगलवार को दोपहर 3 बजे के बाद फिर बादल छा गए। लेकिन बादलाें को भरपूर नमी नहीं मिलने के कारण बिन बरसे ही छंट गए। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के ऊपर चक्रवाती घेरा बना हुआ है, इससे पश्चिमी हवा अंचल की ओर आ रही है। इसी के चलते अंचल में बादल छा रहे हैं।
हालांकि अभी अगस्त के अंत तक तेज बारिश की उम्मीद नहीं है। केवल स्थानीय प्रभाव से गरज-चमक के साथ बौछार पड़ सकती है। ग्वालियरपिछले दिन की तुलना में अधिकतम तापमान 1.7 डिग्री बढ़त के साथ 35.5 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से 2.7 डिग्री अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री बढ़त के साथ 27.7 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से 2.8 डिग्री अधिक रहा।
सितंबर के पहले सप्ताह में शुरू होगा बारिश का दौर
पश्चिमी राजस्थान के ऊपर चक्रवाती घेरा बना हुआ है। इससे अंचल की ओर पश्चिमी हवा आ रही है और बादल छा रहे हैं। लेकिन कोई सिस्टम सक्रिय नहीं है। 30 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इससे सितंबर के पहले सप्ताह में बारिश का दौर आएगा।
-वेद प्रकाश सिंह, वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक