दौसा में प्रथम चरण की वोटिंग शुरू:पंचायत चुनाव का मतदान शुरू होते ही लगी वोटरों की लम्बी लाइन, 3 ग्राम पंचायत में मतदान का किया बहिष्कार

जिले की सिकराय, महुवा व बैजूपाडा पंचायत समिति क्षेत्रों में पंचायत चुनाव को लेकर गुरुवार सुबह 7:30 बजे से मतदान शुरू हो गया है। यहां तीनों पंचायत समितियों में 71 सदस्यों के चुनाव कर लिए शाम 5:30 बजे तक मतदान होगा। वोटिंग शुरू होते ही कई बूथों पर लंबी कतार देखने को मिली।
मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए एक बूथ पर 4 पुलिसकर्मियों का जाब्ता तैनात किया गया है, इसके साथ ही आरएसी व होमगार्ड के जवान भी तैनात किए गए हैं। बता दें कि राज्य के 6 ज़िलों में पंचायत चुनाव हो रहे हैं। जिनकी मतगणना 4 सितम्बर को होगी।
नहीं हो रही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना
चुनाव आयोग द्वारा में कोविड प्रोटोकॉल की पालना के लिए सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए थे। इसके पोलिंग पार्टियों को भी मतदान के दौरान कोविड प्रोटोकॉल की पालना करने के निर्देश दिए गए थे। इसके बावजूद सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं हो पा रही है और न ही मास्क का उपयोग किया जा रहा। हालांकि पुलिसकर्मी लोगों को मास्क लगाने के लिए टोक रहे हैं। लेकिन इसका ज्यादा असर देखने को नहीं मिल रहा है।
भारी पुलिस जाब्ता तैनात
प्रथम चरण का शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराने के लिए तीनों पंचायत समितियों के सभी पोलिंग बूथ पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। एसपी अनिल बेनीवाल के निर्देशन में सभी डिप्टी एसपी व क्विक रिस्पांस टीम तैनात की गई है। तीनों पंचायत समिति क्षेत्रों में 2500 से ज्यादा जवान तैनात किए गए हैं। पुलिस द्वारा पोलिंग बूथों के अंदर बेवजह खड़े लोगों को फटकार लगाते हुए बाहर निकाल रहे हैं।
आधे घंटे देरी से शुरू हुई वोटिंग
सिकराय पंचायत समिति के बूथ नंबर 115 ईवीएम मशीन में खराबी के चलते मतदान आधे घंटे देरी से शुरू हुआ। सूचना पर पहुंची टीम ने ईवीएम मशीन की खराबी को ठीक कर मतदान शुरू कराया।
3 ग्राम पंचायतों में मतदान का बहिष्कार
महुवा उपखंड की बालाहेड़ी, गगवाना व टुड़ीयाना ग्राम पंचायतों के लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। यहां के लोगों की मांग है कि उनकी ग्राम पंचायतों को बैजूपाड़ा पंचायत समिति से हटाकर दोबारा महुवा पंचायत समिति में जोड़ा जाए। इसे लेकर यहां के ग्रामीण पिछले काफी दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। जिन्होंने पिछले दोनों पंचायत उपचुनाव का भी बहिष्कार कर दिया था।