Sun. May 4th, 2025

संस्कृत यूनिवर्सिटी में आज एडमिशन की लास्ट डेट:आरयू के कई सर्टिफिकेट काेर्स में सीटों से भी कम आवेदन, मुख्य काेर्सेज में 10 गुना से ज्यादा

जयपुर राजस्थान यूनिवर्सिटी में यूजी काेर्सेज में एडमिशन के लिए भले ही 48 हजार से ज्यादा आवेदन आए हैं। लेकिन यूनिवर्सिटी के कई सर्टिफिकेट काेर्स ऐसे हैं जिनमें सीटाें से भी कम आवेदन आए हैं। कई काेर्स ताे बंद हाेने की कगार पर हैं या इस साल भी शुरू नही हाे पाएंगे।

सर्टिफिकेट काेर्स इन जैन दर्शन एंड संस्कृत में 15 सीटाें के लिए 5, सर्टिफिकेट इन उर्दू लैंग्वेज में 60 सीटाें पर 1, बैचलर ऑफ विजुअल आर्ट्स स्कल्पचर में 12 सीटाें पर 10 आवेदन आए हैं। सर्टिफिकेट इन पर्सियन लैंग्वेज काेर्स पिछले साल भी शुरू नहीं हाे पाया था।

इनके अलावा कई मुख्य काेर्स में 8 से 10 गुना व इससे ज्यादा भी आवेदन आए हैं। राजस्थान काॅलेज में बीए पासकाेर्स की 960 सीटाें के लिए बुधवार शाम तक 7744 फाॅर्म, महाराजा काॅलेज में बीएससी पासकाेर्स की 720 सीटाें के लिए 9146, महारानी काॅलेज में बीए की 600 सीटाें के लिए 5975, बीकाॅम की 300 सीटाें के लिए 2019, बीएससी की 240 सीटाें के लिए 5275 अावेदन अाए हैं।

यूजी में एडमिशन हाेने के बाद ही हाॅस्टलों में होंगे : आरयू के चाराें संघटक काॅलेजाें में यूजी काेर्सेज में एडमिशन प्रक्रिया पूरी हाेने के बाद ही हाॅस्टलाें में एडमिशन हाेंगे। महाराजा काॅलेज के गाेखले हाॅस्टल में 160, महारानी में एनी बेसेंट/ मदर टेरेसा हाॅस्टल में 340 सीट है। इनके अलावा काॅमर्स काॅलेज के महाराणा प्रताप हाॅस्टल व राजस्थान काॅलेज के छात्राें का विवेकानंद हाॅस्टल में एडमिशन हाेता है।

संस्कृत यूनिवर्सिटी में भी एडमिशन के हाल गंभीर
संस्कृत यूनिवर्सिटी में भी काेर्सेज में एडमिशन के हालात खराब हैं। एडमिशन जुलाई अंत में शुरू हुए थे। अभी तक शास्त्री (यूजी) की 470 सीटाें में से मात्र 67 छात्राें की फीस जमा हुई है। इसके अलावा आचार्य (पीजी) की 520 सीटाें पर 127 छात्राें ने एडमिशन लिया है। 7 डिप्लाेमा काेर्सेज की 435 सीटाें पर 49 एडमिशन हुए हैं। सर्टिफिकेट काेर्स की बात करें ताे 4 काेर्सेज की 200 सीटाें में से मात्र 1 आवेदन आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *