हाउसिंग बोर्ड:44.41 करोड़ रुपए में बिकीं 200 संपत्तियां, अकेले इंदिरा गांधी नगर में पहले ही बुधवार को 52 आवास 28.55 करोड़ रुपए में बिके

जयपुर बुधवार नीलामी उत्सव ई-बिड सबमिशन योजना में इस बुधवार को हाउसिंग बोर्ड की 200 सम्पत्तियां 44.41 करोड़ रुपए में बिकी है। वहीं इंदिरा गांधी नगर में 75 स्वतंत्र आवासों को इस बुधवार को ही इस योजना में शामिल किया गया था। जिनमें से 52 स्वतंत्र आवास 28.55 करोड़ रुपए में बिके है | इन मकानों को खरीदने के लिए 300 लोगों ने ई-बिड सबमिशन योजना में भाग लिया।
हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर पवन अरोड़ा ने बताया कि जयपुर वृत्त प्रथम और तृतीय में 124 सम्पत्तियां बिकी, जिससे बोर्ड को 35.25 करोड़ का राजस्व मिला है | जोधपुर वृत्त प्रथम और द्वितीय में 15 सम्पत्तियां 2.20 करोड़ में, बीकानेर वृत्त में 34 सम्पत्तियां 2.78 करोड़ में, उदयपुर वृत्त में 24 संपत्तियां 3.56 करोड में तथा अलवर वृत्त में 3 सम्पत्तियां बिकने से बोर्ड को 62 लाख रूपये का राजस्व मिला।