Fri. May 23rd, 2025

राजस्थान रॉयल्स में शामिल हुआ टी20 इंटरनेशनल का नंबर वन गेंदबाज़, इस खिलाड़ी को किया रिप्लेस

राजस्थान रॉयल्स ने 19 सितंबर से यूएई में शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग के बाकी बचे सत्र के लिए आज दक्षिण अफ्रीका के बायें हाथ के कलाई के स्पिनर तबरेज शम्सी को अपनी टीम में शामिल किया. आईसीसी रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक टी20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज शम्सी दूसरे वैकल्पिक खिलाड़ी होंगे, जो रॉयल्स की टीम से जुड़ेंगे.

दक्षिण अफ्रीका के घरेलू क्रिकेट में ‘द टाइटन्स’ का प्रतिनिधित्व करने वाले 31 साल के शम्सी ने 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ द्वीपक्षीय सीरीज़ के दौरान दक्षिण अफ्रीका के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. इस चाइनामैन गेंदबाज के नाम 39 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 45 विकेट चटकाने के अलावा 27 वनडे मैचों में 32 विकेट हैं.

आईपीएल में शम्सी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की ओर से चार मैचों में तीन विकेट चटकाए हैं. बेंगलोर की टीम ने 2016 सेशन में उन्हें वैकल्पिक खिलाड़ी के रूप में टीम से जोड़ा था. आईपीएल के पहले चरण के दौरान कोविड-19 महामारी के कारण स्वदेश लौटने वाले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई ने कहा है कि वह बाकी बचे सीज़न के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. टाई ऑस्ट्रेलिया की आगामी टी20 विश्व कप की टीम में जगह नहीं बना पाने के कारण निराश थे.

वह आईपीएल के बाकी बचे सत्र में नहीं खेल पाने के कारण भी निराश हैं. रॉयल्स ने टाई के हवाले से कहा, ‘‘मैं निराश हूं कि इस साल रॉयल्स परिवार से दोबारा नहीं जुड़ पाऊंगा लेकिन बाकी सभी प्रशंसकों की तरह टीम की हौसला अफजाई करूंगा.’’ बता दें कि टाई के अलावा रॉयल्स के लियाम लिविंगस्टोन भी अप्रैल में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल की थकान का हवाला देकर इंग्लैंड वापस लौट गए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *