चैंपियंस लीग ड्रा में चेल्सी को मिला आसान ग्रुप
इंस्तांबुल, फुटबाल की दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में से एक यूएफा चैंपियंस लीग के हर नए सीजन पर सबकी नजर रहती है। इस खेल के दीवाने किसी भी और खेल की तुलना में शायद पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा हैं। चैंपियंस लीग के नए सीजन में फैंस की फेवरेट टीम को कैसा ड्रा मिलेगा इस पर भी लोगों की नजर रहती है। आगामी सीजन के लिए ड्रा सामने आ चुका है।
यूएफा चैंपियंस लीग के आगामी सत्र 2021-22 के लिए 32 शीर्ष क्लब टीमों को आठ ग्रुप में बांट दिया गया है जिसमें गत चैंपियन इंग्लैंड की चेल्सी टीम का ग्रुप-एच आसान माना जा रहा है। इसमें उसके साथ जुवेंटस, जेनित सेंट पीटर्सबर्ग और माल्मो शामिल हैं।
वहीं, ग्रुप-ए में बार्सिलोना के लिए पूर्व खिलाड़ी पेप गार्डियोला की टीम मैनचेस्टर सिटी के साथ लियोन मेसी की नई टीम पेरिस सेंट जर्मेन का सामना करती नजर आएगी।
दूसरी तरफ रीयल मैड्रिड ग्रुप-डी में इंटर मिलान, शख्तर डोनेट्स्क और शेरिफ से खेलेगा, जबकि स्पेनिश टीम एटलेटिको मैड्रिड और लिवरपूल ग्रुप-बी में पूर्व विजेता पोर्तो और एसी मिलान के साथ शामिल है। बार्सिलोना को ग्रुप-ई में बायर्न म्यूनिख, बेनफिका और डायनेमो कीव के साथ रखा गया है। मैनचेस्टर युनाइटेड की टीम के साथ विलारीयल, अटलांता और यंग बायज ग्रुप-एफ में हैं।