यात्रीगण ध्यान दें:मीटरगेज सेक्शन पर 3 साल बाद फिर दौड़ेगी महू-मोरटक्का ट्रेन, महू-इंदौर-रतलाम के बीच 3 सितंबर से चलेगी दो डेमू ट्रेन
इंदौर रेलवे महू-इंदौर-रतलाम के बीच दो डेमू ट्रेन 3 सितंबर से शुरू करेगा। वर्तमान में रेलवे दो डेमू ट्रेन का संचालन पहले ही कर रहा है। अब इस सेक्शन पर चार डेमू ट्रेन हो जाएगी। इसके अलावा मीटरगेज सेक्शन पर रेलवे 3 सितंबर से ही महू-ओंकारेश्वर (मोरटक्का) के बीच एक ट्रेन भी शुरू करेगा। करीब तीन साल बाद इस ट्रैक पर काेई ट्रेन दाैड़ेगी। पिछले दिनों जब पश्चिम रेलवे के जीएम कालाकुंड आए थे, तब यात्रियों ने ट्रेन की मांग की थी।
ये रहेगा शेड्यूल
- महू-ओंकारेश्वर ट्रेन : महू से रवाना होगी शाम 5.45 बजे। ओंकारेश्वर पहुंचेगी रात 8.05 बजे। ओंकारेश्वर से सुबह 9.25 बजे चलेगी। महू पहुंचेगी 11.45।
- महू-रतलाम डेमू (09535): महू से चलेगी सुबह 8.55 बजे। इंदौर आएगी 9.45 बजे। रतलाम पहुंचेगी 12.50 पर।
- रतलाम-महू डेमू (09536): रतलाम से चलेगी दोपहर 1 बजे। इंदौर आएगी दोपहर 3.40 बजे। महू पहुंचेगी शाम 6.35 बजे।
- महू-रतलाम डेमू (09547): महू से सुबह 5.35 बजे रवाना। इंदौर आएगी 6.30। रतलाम पहुंचेगी 9.20। {रतलाम-महू डेमू (09548) : रतलाम से शाम 7 बजे चलेगी। इंदौर आएगी रात 10 बजे। महू पहुंचेगी 10.55 बजे।