Sat. May 17th, 2025

मौसम का मिजाज:जारी रहेगा धूप-छांव का दौर, अभी मौसम में बदलाव के आसार नहीं

भोपाल राजधानी में अभी एक दो दिन मौसम के मिजाज में विशेष बदलाव के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अभी रात और दिन के तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव ही देखने को मिल सकता है। यही नहीं, सुबह के वक्त जहां आसमान पर बादल छाने के आसार हैं, जबकि दाेपहर बाद रह-रहकर धूप भी खिलती रहेगी।

आसमान पर बादल छाने और गरम-चमक के बादल बनने पर किसी-किसी इलाके में हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। लेकिन, तेज बारिश की उम्मीद नहीं की जा सकती है। गुरुवार को दिन के तापमान में 0.7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट जरूर देखी गई, लेकिन तापमान फिर भी 30.2 डिग्री सेल्सियस रहा। यह सामान्य से एक डिग्री अधिक था। यही नहीं, रात का तापमान 1.1 डिग्री गिरकर 22.1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। शुक्रवार को भी दिन का तापमान 30 डिग्री और रात का तापमान 22 डिग्री के आसपास ही रहने के आसार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *