Fri. Nov 1st, 2024

महाराज बाड़े पर फिर पसरा अतिक्रमण, निगम और पुलिस वसूली में लगे, लोगों को हो रही परेशानी

ग्वालियर । ग्वालियर शहर के हृदय स्थल महाराज बाड़े पर निगम और पुलिस अधिकारियों की शह पर एक बार फिर से अतिक्रमण ने पैर पसार लिए हैं आलम यह है कि पूरे महाराज वाडा परिसर जगह जगह सड़क पर दुकानें सज गई हैं और इससे रास्ते भी जाम हो रहे हैं। अतिक्रमणकारियों को यहां से हटाने के लिए ना तो पुलिस और ना निगम का अमला दिलचस्पी ले रहा है जिसके चलते महाराज बाड़े पर आने वाले सैलानियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और सड़क पर दुकानें सजने के कारण रास्ते भी जाम हो रहे हैं। सूत्रों की माने तो महाराज बाड़े पर अतिक्रमण बढ़ने का एक बड़ा कारण अतिक्रमणकारियों से होने वाली मोटी वसूली है । नगर निगम और पुलिस द्वारा यहां रोजाना एक से डेढ़ लाख रुपए की अवैध वसूली की जाती है जिसका बंदरबांट नीचे से लेकर ऊपर तक होता है हालांकि दिखावे के लिए महीने 2 महीने में अतिक्रमण हटाने की मुहिम जरूर चलाई जाती है लेकिन हकीकत इससे परे है । इसके साथ साथ अतिक्रमणकारियों को राजनीतिक संरक्षण भी मिला हुआ है जिसके कारण उनके हौसले इतने बुलंद है के बीच बाजार वह दुकान सजा कर बैठे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *