व्यवस्था:कक्षा-कक्षों के निर्माण के लिए 3.25 करोड़ मंजूर
विराटनगर सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को कक्षा-कक्षों में बैठने की परेशानी से मुक्ति मिल सकेगी। विधायक इंद्राज गुर्जर की अनुशंषा पर राज्य सरकार ने क्षेत्र के 9 विद्यालयों में 28 कक्षा-कक्षों के निर्माण के लिए 3.25 करोड की राशि स्वीकृत की है। जिसपर विधायक का लोगों ने आभार जताया है।
जारी स्वीकृति में कूनेड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 3 कमरों के निर्माण के लिए 34.16 लाख, राजकीय माध्यमिक विद्यालय फतेहसिंहवाला में 3 कमरों के लिए 36.70 लाख, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रेमनगर पंडाला में 3 कमरों के लिए 36.70 लाख, राजकीय माध्यमिक विद्यालय हरिकिशनपुरा में 4 कमरों के लिए 44.31 लाख, महात्मा गांधी अंग्रेज़ी माध्यम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पापडा में 4 कमरों के लिए 42.73 लाख, राजकीय माध्यमिक विद्यालय सीतापुर में 3 कमरों के लिए 36.70 लाख, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तालवा में 4 कमरों के लिए 45.46 लाख, विद्यालय जाजैकलां में 1 कमरे के लिए 10.66 लाख व जवानपुरा के सीनियर स्कूल में 3 कमरों के लिए 37.03 लाख स्वीकृत हुए है।