Mon. Nov 25th, 2024

राजस्थान में कोटा-उदयपुर संभाग के कई जिलों में बारिश:झालावाड़ के रायपुर में 70MM पानी बरसा; आज प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा जिलों के लिए जारी की गई चेतावनी

मानसून के फिर से सक्रिय होने के बाद राजस्थान में बारिश शुरू हो गई है। बीते 24 घंटे के दौरान पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में बारिश हुई। झालावाड़ के रायपुर में सबसे ज्यादा 70 MM पानी बरसा। इसके अलावा लम्बे समय से बारिश का इंतजार कर रहे सिरोही, जालौर जिले के कुछ इलाकों में भी बारिश होने से लोगों को सूखे के खत्म होने की उम्मीद जागी।

मौसम विभाग जयपुर के मुताबिक झालावाड़, कोटा, बारां, बांसवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, सिरोही, उदयपुर, जोधपुर, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ और राजसमंद जिलों के कई क्षेत्रों में बारिश हुई। जयपुर मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आज प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा के एक दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। यहां दो से 3 इंच तक पानी बरस सकता है। इसके अलावा पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, धौलपुर, करौली, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, डूंगरपुर और राजसमंद क्षेत्र में बारिश होने की संभावना है।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में उड़ीसा, आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। मानसून ट्रफ लाइन गंगानगर, अलवर तथा कम दबाव के क्षेत्र से होकर गुजर रही है। इस स्थिति के कारण पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मानसून की गतिविधियां वापस शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि 2 सितम्बर तक जयपुर, उदयपुर, कोटा व भरतपुर संभाग के जिलों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग के जिलों में 31 अगस्त से तीन सितंबर के दौरान कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।

यहां हुई बारिश

जयपुर मौसम विभाग और जल संसाधन विभाग से मिली रिपोर्ट के मुताबिक भीलवाड़ा के मांडलगढ़ में 53MM, झालावाड़ के मनोहर थाना 48, बाकनी 38, पिड़ावा 28, खानपुर 19, कोटा के कानावास 39, डिंगोद 34, सिरोही के रेवदर 40, आबू रोड 27, जालौर के जसवंतपुरा में 27, सांचौर 7, रानीवाड़ा 5, राजसमंद के देवगढ़ 12, कुंभलगढ़ 7, नाथद्वारा 2, भरतपुर के नगर में 38, बारां के छबड़ा 43, बांसवाड़ा के माही डेम 36, जगपुरा 30, लोहारिया 19, कुशलगढ़ 11, उदयपुर के कोटड़ा 20, झाडोल 15, सलूंबर 9.5, गोगुंदा 8, जोधपुर शहर में 2.6 और ओसियां में 2MM बारिश दर्ज हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *