राजस्थान यूनिवर्सिटी:सशर्त प्रमोट किए गए सेकंड ईयर के 1.54 लाख विद्यार्थियों की परीक्षा 17 सितंबर से
जयपुर यूजी फाइनल ईयर की परीक्षा और फर्स्ट ईयर को प्रमोट करने के बाद अब सेकंड ईयर के छात्रों की परीक्षा का समय आ गया है। राजस्थान यूनिवर्सिटी यूजी सेकंड ईयर के करीब 1.54 लाख छात्रों के लिए परीक्षा सितंबर में आयोजित करेगी। यह परीक्षाएं 17 सितंबर से परीक्षा शुरू होगी। इनके अलावा प्रदेश को विभिन्न यूनिवर्सिटीज करीब 6 लाख से ज्यादा छात्रों की परीक्षा आयोजित कराएगी।
पेपर पहले से छपे, इसलिए डिस्क्रिप्टिव एग्जाम: उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश में यूजी, पीजी फाइनल ईयर की परीक्षा कराने और फर्स्ट ईयर को प्रमोट करने के आदेश दिए थे। वहीं यूजी सेकंड ईयर को थर्ड ईयर में अस्थाई प्रमोट करके आगे कोरोना की परिस्थितियों को देखते हुए परीक्षा कराने को कहा था। परीक्षा ऑब्जेक्टिव या डिस्क्रिप्टिव तरीके से कराने का ऑप्शन यूनिवर्सिटीज पर छोड़ा था।
राजस्थान यूनिवर्सिटी ने कोरोना की दूसरी लहर से पहले ही सभी परीक्षाओं के पेपर छपवा लिए गए थे। इसकी वजह से अब सेकंड ईयर की परीक्षा डिस्क्रिप्टिव होगी। परीक्षा के लिए पेपर पुराने पैटर्न पर छपे हुए हैं। सरकार के आदेश के अनुसार पेपर डेढ़ घंटे में करना होगा। 50% पेपर सॉल्व करना होगा। इकाई की बाध्यता नहीं होगी। फिलहाल फाइनल ईयर के पेपर चल रहे हैं जो 14 सितंबर तक खत्म हो जाएंगे।
आरयू में सेकंड ईयर में छात्र
- रेगूलर छात्र94,000
- नॉन कॉलेजिएट 60,000
- टोटल छात्र 1,54,000
- यूजी- पीजी में5.46 लाख
गाइडलाइन लाइन के अनुसार छात्रों का वैक्सीनेशन और समय पर सभी परीक्षाएं कराई गई है। समय पर रिजल्ट जारी किये जाएंगे।
– प्रो. राजीव जैन, कुलपति
17 सितंबर से सेकंड ईयर की परीक्षाएं शुरू होंगी। टाइम टेबल तैयार हो रहा है। पेपर पहले से ही छपे हुए हैं इसलिए ऑब्जेक्टिव टाइप से परीक्षा नहीं होगी।
– डॉ. राकेश राव, परीक्षा नियंत्रक
एलएलबी-बीएएलएलबी में एंट्रेंस टेस्ट कराने की तैयारी
जयपुर| आरयू एलएलबी और बीएएलएलबी में एंट्रेंस टेस्ट से एडमिशन की तैयारी कर रही है। एलएलबी के लिए हाेने वाले यूलेट और बीएएलएलबी में एडमिशन के लिए हाेने वाले रूलेट एंट्रेंस टेस्ट के कन्वीनर भी नियुक्त कर दिए हैं। यूलेट के लिए लाॅ फेकल्टी के डीन डाॅ. जीएस राजपुराेहित और बीएएलएलबी में एडमिशन के लिए रूलेट कराने के लिए डाॅ. संजुला थानवी कन्वीनर होंगे। लाॅ काॅलेज प्रथम व द्वितीय में मिलाकर 3 वर्षीय एलएलबी में 600 और पंचवर्षीय लाॅ काॅलेज में बीए एलएलबी की 120 सीटें हैं।