भीलवाड़ा में 22 दिन बाद हुई बारिश:करेड़ा में 3 एमएम और बिजौलिया में 1 एमएम बारिश हुई, दिनभर आसमान में छाए रहे बादल
भीलवाड़ा में एक बार फिर से मानसून ने अपना रुख किया है। रविवार सुबह से जिले भर के सभी हिस्सों में बादलों ने अपना डेरा डाल रखा है। धूप से लोगों को राहत मिली है। वहीं, रविवार दोपहर बाद मांडलगढ़, बिजौलिया व करेड़ा क्षेत्र के आसपास के इलाकों में बारिश हुई है। एक बार फिर से भीलवाड़ा में मानसून की बारिश से उम्मीदें बंद रही है। जिला मुख्यालय पर स्थापित कंट्रोल रूम से मिले आंकड़ों की बात करें तो शाम पांच बजे तक करेड़ा में 3 एमएम व बिजौलिया में 1 एमएम बारिश दर्ज की गई है।
जिले में मानसून की बारिश की बात की जाए तो औसत की आधी बारिश की अभी तक भीलवाड़ा में हुई है। इसके चलते भीलवाड़ा का की की तहसीलों में पानी की समस्या भी उतपन्न हो गई है। मानसून की बेरुखी के चलते सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को हुआ है। इनके खेतों में खड़ी फसलें अब जलना शुरू हो चुकी है। रविवार को छाए बादलों से किसानों की उम्मीद बारिश से एक बार फिर बढ़ रही है। रविवार की दोपहर की जिले के मांडलगढ़ क्षेत्र के सभी हिस्सों में बारिश हुई है। वही अन्य क्षेत्रों में भी बूंदाबांदी हुई है। जिले में अभी तक 344 एमएम बारिश हुई है। जबकि जिले की ओसत बारिश 629.62 एमएम दर्ज की गई है। गत वर्ष जिले में 526 एमएम बारिश हुई थी। जो मानसून की औसत बारिश का 81.73 प्रतिशत है। लेकिन इस बार अभी तक मानसून की मात्र 54.76 प्रतिशत बारिश ही हो पाई है।