Sun. Nov 24th, 2024

भोपाल में मानसून फिर मेहरबान:बड़ा तालाब में पानी बढ़ा, फुल टैंक होने में 4.3 फीट पानी की और जरूरत; कलियासोत, कोलार और केरवा में बढ़ोतरी

भोपाल में मानसून के एक्टिव होने से बड़ा तालाब समेत कलियासोत, कोलार और केरवा डैम में वाटर लेवल बढ़ने लगा है। 24 घंटे के भीतर बड़ा तालाब में 0.25 फीट पानी बढ़ चुका है। पानी की आमद अभी भी जारी है। फुल टैंक होने में अभी 4.3 फीट पानी की और जरूरत है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 1 सितंबर तक MP में अच्छी बारिश होगी। इससे भोपाल समेत प्रदेश के अन्य जलस्रोतों का वाटर लेवल बढ़ने की भी उम्मीद है।

इन जलस्रोतों से भोपाल की करीब 25 लाख आबादी की प्यास बुझती है। जून में मानसून ने समय से पहले आमद दे दी थी। रुक-रुककर तेज और रिमझिम बारिश का सिलसिला चलता रहा, लेकिन पिछले कुछ दिन से मानसून एक्टिव नहीं था। इस कारण डैम-तालाब का वाटर लेवल नहीं बढ़ सका। इधर, सप्लाई होने के कारण बढ़ने की बजाय लेवल घटने लगा, लेकिन अब मानसून एक बार फिर से एक्टिव हो गया है।

इतना बढ़ा वाटर लेवल

कोलार डैम : कोलार डैम का कुल वाटर लेवल 1516 फीट है। रविवार सुबह तक की स्थिति में डैम में 1493.33 फीट पानी था, जो सोमवार को 1493.76 फीट पर पहुंच गया। यानी आधा फीट पानी बढ़ गया। हालांकि, डैम को फुल भरने में अभी भी करीब 22 फीट पानी की जरूरत है। शहर के 50% हिस्से में कोलार से पानी की सप्लाई की जाती है।

केरवा डैम : इस मानसून में पानी की सबसे ज्यादा बढ़ोतरी कैरवा डैम में ही हुई है। कुल 1672 फीट वाले डैम में 1664.20 फीट पानी जमा हो चुका है। 24 घंटे में केरवा डैम में भी पानी जमा हुआ है। फुल टैंक होने में 8 फीट पानी और चाहिए।

कलियासोत डैम : डैम का वाटर लेवल 1646.91 फीट पर पहुंच चुका है। लगभग आधा फीट पानी 24 घंटे के भीतर जमा हुआ है। 12 फीट पानी आने के बाद डैम लबालब हो जाएगा। इसकी कुल जलभराव क्षमता 1659 फीट है।

शहर की लाइफ लाइन बड़ा तालाब में आमद जारी

शहर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले बड़ा तालाब में पानी की आमद जारी है। कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश होने के कारण तालाब में 0.25 फीट जमा हो चुका है। इसके बाद सोमवार सुबह वाटर लेवल 1662.50 फीट हो चुका है। लगभग सवा 4 फीट पानी आते ही तालाब पूरी तरह से भर जाएगा। इसकी जल भराव क्षमता 1666.80 फीट है। नगर निगम के बड़ा तालाब प्रभारी एमएल पंवार ने बताया कि कैचमेंट एरिया में बारिश होने के कारण तालाब में वाटर लेवल बढ़ रहा है। यदि इसी तरह से बारिश होती रही तो लेवल और बढ़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *