खंडार में दो इंच बारिश, गिलाई सागर बांध पर डेढ़ फीट चादर
सवाई माधोपुर उपखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को करीब दो घंटे तक बारिश हुई। बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया। लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिली। नदी, नालों और तालाबों में पानी की अच्छी आवक हुई है। ऐसे में पहले से लबालब गिलाई सागर बांध पर डेढ़ फुट चादर चल गई। कंट्रोल रूम के अनुसार क्षेत्र में सोमवार को 47 मिमी बारिश दर्ज की गई है। रिमझिम बारिश का दौर सुबह 9 बजे तेज बारिश में बदल गया। इस दौरान 11 बजे तक जमकर बारिश हुई। बाद में रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा। बारिश से कई स्थानों पर रास्तों में भारी कीचड़ हो गया। बाजार में कई दुकानों में पानी भर गया।
सोमवार को क्षेत्र में अच्छी बारिश होने से दम तोड़ रही किसानों की फसलों को नया जीवन मिला है।इधर, बौंली क्षेत्र में आधाघंटे में एक इंच बारिश बौंली | करीब 20 दिनों से पड़ रही तेज गर्मी व उमस के बाद सोमवार दोपहर 12 बजे तेज बरसात शुरू हुई जो करीब आधा घंटे तक बरसी।बरसात से बाजार में पानी का खाल आ गया। बरसात होने से एक ओर जहां लोगो को गर्मी से राहत मिली है तो दूसरी ओर किसानों को फसल में लाभ होगा। तहसील कार्यालय में 25 मिलीमीटर बरसात दर्ज की जो 1 जून से अब तक 792 मिमी बारिश हो चुकी।