Sat. Nov 23rd, 2024

इंदौर के हाईवे प्रोजेक्टों को लेकर आज नई दिल्ली में अहम बैठक

इंदौर। इंदौर और उसके आसपास राष्ट्रीय राजमार्ग और सड़क परिवहन मंत्रालय की योजनाओं को लेकर मंगलवार को नई दिल्ली में अहम बैठक होने जा रही है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की पहल पर हो रही इस बैठक में प्रदेश सरकार के अधिकारी शामिल होंगे। इंदौर के अधिकारी बैठक में वर्चुअली जुड़ेंगे।

सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि बैठक सुबह 11.30 बजे मुख्यालय आफिस में होगी। इसमें मंत्रालय द्वारा इंदौर के पास प्रस्तावित लाजिस्टिक हब के लिए जमीन का चिह्नांकन अहम विषय है। नेशनल हाईवेज अथारिटी आफ इंडिया (एनएचएआइ) पीथमपुर के आसपास रेल लाइन से सटे क्षेत्र में लाजिस्टिक हब बनाना चाहती है, जबकि राज्य सरकार इंदौर-अहमदाबाद फोर लेन रोड पर बेटमा के पास जमीन देने की सहमति दे चुकी है। मंत्री यह फैसला करेंगे कि हब कहां स्थापित किया जाए। यदि बेटमा में हब बनता है, तो मंत्रालय को करीब आठ किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछानी होगी।

बैठक में इसके अलावा इंदौर-अकोला फोर लेन रोड का निर्माण, मोरटक्का में बनने वाले 180 करोड़ रुपये के नए सिक्स लेन पुल को विशिष्ट डिजाइन का बनाने, इंदौर के पश्चिमी क्षेत्र में बायपास का निर्माण, इंदौर-बैतूल रोड के चौड़ीकरण, भंवरकुआं-तेजाजी नगर फोर लेन रोड और बायपास पर एमआर-10, देवगुराड़िया और राऊ जंक्शन पर फ्लाईओवर का निर्माण जैसे विषयों पर विस्तार से बात होगी।

इंदौर से संभागायुक्त डा. पवनकुमार शर्मा, कलेक्टर मनीष सिंहं, निगमायुक्त प्रतिभा पाल और आइडीए सीईओ विवेक श्रौत्रिय भी वर्चुअली बैठक में शामिल होंगे। बैठक से पहले मंत्रालय के कुछ अफसर इंदौर आकर विभिन्न राजमार्गों की स्थिति देख चुके हैं। मंत्री इंदौर बायपास और इंदौर-देवास सिक्स लेन रोड की खस्ता हालत पर भी अफसरों से चर्चा करेंगे।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed