Sat. Nov 23rd, 2024

सूरतगढ़ सुपर क्रिटिकल थर्मल तापीय परियोजना:थर्मल की 660 मेगावाट क्षमता की 8 नंबर इकाई से बिजली उत्पादन शुरू

राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम के सूरतगढ़ सुपर क्रिटिकल थर्मल तापीय परियोजना में सोमवार को एक नया अध्याय जुड़ गया है। थर्मल परियोजना की 660 मेगावाट क्षमता की 8 नंबर इकाई से सफलतापूर्वक फुल लोड पर बिजली का उत्पादन शुरू कर दिया गया है। ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने सूरतगढ़ सुपर क्रिटिकल की इकाई के सफलतापूर्वक फुल लोड पर विद्युत उत्पादन होने पर खुशी व्यक्त करते हुए सीएम अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया।

सुपर क्रिटिकल के मुख्य अभियंता बी कुमार ने बताया कि दाेपहर करीब 1.30 बजे 660 मेगावाट की 8 नंबर से फुल लोड पर बिजली का उत्पादन किया गया। इकाई से 72 घंटे पर ट्रायल रन पर बिजली का उत्पादन किया जाएगा। प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा विभाग के दिनेश कुमार, आरवीयूएनएल के सीएमडी आरके शर्मा सहित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि नवस्थापित इकाई के पूर्ण क्षमता से संचालित होने पर प्रतिदिन 1.584 करोड़ यूनिट बिजली का उत्पादन किया जा सकेगा। इकाई से 72 घंटे तक ट्रायल रन होने के बाद रिलायबिलिटी रन ऑपरेशन चलेगा।

मुख्य अभियंता बी कुमार ने बताया कि सितंबर माह में 660 मेगावाट की 8 नंबर इकाई से नियमित वाणिज्यिक उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा। आरवीयूएनएल के सीएमडी शर्मा ने इससे नियमित वाणिज्यिक विद्युत उत्पादन कुछ ही दिनों में करने के लिए पुरजोर प्रयास करने के दिशा निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed