रणजी ट्रॉफी: BCCI ने जारी किया रणजी ट्रॉफी का शेड्यूल, 13 जनवरी से खेले जाएंगे मुकाबले
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अगले साल पांच जनवरी से रणजी ट्रॉफी का आयोजन करने जा रही है. जानकारी के अनुसार रणजी ट्रॉफी का आयोजन पांच जनवरी 2022 से 20 मार्च 2022 तक होगा. सभी टीमें पांच दिन क्वॉरंटीन रहने के बाद दो दिन प्रैक्टिस करेंगे. इसके बाद सभी टीमें 13 जनवरी से इस घरेलू सीजन के मुकाबले खेलेंगी. इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों को छह ग्रुप में बांटा गया है. इस साल मुंबई, बैंगलोर, कोलकाता, अहमदाबाद, त्रिवेंद्रम और चेन्नई में रणजी ट्रॉफी के सभी मैच खेले जाएंगे. बता दें कि, कोरोना महामारी के चलते पिछले साल रणजी ट्रॉफी का आयोजन रद्द कर दिया गया था.
सोमवार को बीसीसीआई ने डोमेस्टिक सीजन का शेड्यूल सभी राज्यों के क्रिकेट बोर्ड के पास भेज दिया है. कोलकाता में 20 फरवरी से रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट दौर के मुकाबले खेले जाएंगे. इस से पहले नॉकआउट दौर में जगह बनाने वाली सभी टीमों को एक बार फिर पांच दिनों के लिए क्वॉरंटीन होना होगा. 28 फरवरी से लेकर 3 मार्च तक ये पांच दिनों के क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे. इसके बाद 8 से 12 मार्च तक सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे, जबकि टूर्नामेंट का फाइनल 16 से 20 मार्च तक खेला जाएगा.
ग्रुप सी को माना जा रहा है ‘ग्रुप ऑफ डेथ’
रणजी ट्रॉफी के लिए पांच इलीट ग्रुप और एक प्लेट ग्रुप बनाया गया है. इलीट ग्रुप में छह-छह टीमें जबकि प्लेट ग्रुप में आठ टीमों को रखा गया है. इसमें से ग्रुप सी को ‘ग्रुप ऑफ डेथ’ माना जा रहा है. इस ग्रुप में मुंबई, कर्नाटक और दिल्ली जैसी मजबूत टीमों को हैदराबाद, महाराष्ट्र और उत्तराखंड के साथ रखा गया है. मौजूदा चैंपियन सौराष्ट्र को इलीट ग्रुप डी में तमिलनाडु, रेलवे, जम्मू-कश्मीर, झारखंड और गोवा के साथ रखा गया है.
ग्रुप मुकाबलों के लिए टीमों की लिस्ट और उनके मैच का वेन्यू
- इलीट ए: गुजरात, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, सर्विसेस और आसाम. (वेन्यू- मुंबई)
- इलीट बी: बंगाल, विदर्भ, राजस्थान, केरल, हरियाणा और त्रिपुरा. (वेन्यू- बैंगलोर)
- इलीट सी: कर्नाटक, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, महाराष्ट्र और उत्तराखंड. (वेन्यू- कोलकाता)
- इलीट डी: सौराष्ट्र, तमिलनाडु, रेलवे, जम्मू-कश्मीर, झारखंड और गोवा. (वेन्यू- अहमदाबाद)
- इलीट ई: आंध्रा, उत्तर प्रदेश, बड़ौदा, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और पुडुचेरी. (वेन्यू- त्रिवेंद्रम)
- प्लेट ग्रुप: चंडीगढ़, मेघालय, बिहार, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश. (वेन्यू- चेन्नई)