पंचायत चुनाव 2021:तीसरे फेज में मैदान में उतरे 1772 उम्मीदवारों के लिए वोटिंग शुरू, 25 पंचायत समितियों में सुबह 10 बजे तक 13.64% मतदान
राजस्थान के 6 जिलों में चल रहे पंचायत चुनावों के आखिरी चरण की वोटिंग आज सुबह से शुरू हो गई। 6 जिलों की 25 पंचायत समितियों में सुबह 7:30 बजे से वोटिंग शुरू हो गई। सुबह 10 बजे तक सभी पंचायत समितियों में 13.64 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाल दिए। जोधपुर की पंचायत समिति धवा में सबसे ज्यादा 19.95 फीसदी, जबकि सबसे कम वोटिंग जोधपुर की ही लूणी पंचायत समिति में 8.75 फीसदी हुआ है। आज शाम 5:30 बजे वोटिंग खत्म होने के बाद 4 सितंबर को काउंटिंग होगी और उसी दिन देर शाम तक रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे।
चुनावों की बात करें तो आज जयपुर में चाकसू, सांगानेर, कोटखावदा समेत 7 पंचायत समिति क्षेत्रों में वोटिंग हो रही है। चाकसू में वोटिंग के दौरान सुबह मतदान केन्द्रों पर अच्छी भीड़ देखने को मिली। पुरूषों की साथ-साथ महिलाओं की भी भीड़ बूथ पर देखी गई। वहीं कई मतदाता जो दिव्यांग है वे अपने परिजनों संग वोट करने पहुंचे। जयपुर में आज आंधी, तूंगा, कोटखावदा पंचायत समितियां ऐसी है जो अभी नई बनी है और यहां पहली बार पंचायत समिति सदस्यों के अलावा प्रधान चुने जाएंगे।
राज्य निर्वाचन आयोग से मिली रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले फर्स्ट फेज में 62.36 प्रतिशत और फेज सेकंड में 65.88 फीसदी वोटिंग हुई थी। तीसरे फेज में भी अच्छी वोटिंग की उम्मीद जताई जा रही है। जयपुर, जोधपुर, भरतपुर, सवाई माधोपुर, दौसा और सिरोही जिले की 25 पंचायत समितियों के 507 सदस्यों के लिए 1772 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनके अलावा इन पंचायत समितियों में आने वाले जिला परिषद सदस्य के लिए भी उम्मीदवारों का आज भाग्य तय होगा। आज तीसरे फेज में 3547 मतदान केंद्रों पर 25 लाख 78 हजार 470 मतदाता वोटिंग करेंगे।
इन पंचायत समितियों में हैं वोटिंग
भरतपुर जिले की कुम्हेर, नदबई, उच्चैन, सेवर, दौसा जिले की बसवा, दौसा, बांदीकुई, सिकंदरा, जयपुर की तूंगा, बस्सी, आंधी, कोटखावदा, सांगानेर, जमवारामगढ़ और चाकसू, जोधपुर जिले की भोपालगढ़, बावड़ी, बिलाड़ा, पीपाड़सिटी, लूणी और धवा, सवाई माधोपुर जिले की खण्डार, चौथ का बरवाड़ा और सवाई माधोपुर और सिरोही जिले की शिवगंज पंचायत समितियों में वोटिंग है।
4 सितंबर को आएगा रिजल्ट
वोटिंग पूरी होने के बाद सभी ईवीएम मशीनों को जिला मुख्यालयों पर रखा जाएगा। जहां वोटिंग की काउंटिंग 4 सितंबर को सुबह 9 बजे से शुरू होगी और देर शाम तक सभी के रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे। 6 सितंबर से जिला प्रमुख और पंचायत समितियों में प्रधान के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए नामांकन 6 सितंबर को सुबह 10 से 11 बजे तक भरे जाएंगे। उसी दिन सुबह 11:30 बजे नामांकन पत्रों की जांच होगी। अभ्यर्थी अपना नाम दोपहर एक बजे तक वापस ले सकेंगे। एक से अधिक उम्मीदवार होने पर उसी दिन दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी और शाम 5 बजे वोटिंग पूरी होने के बाद काउंटिंग कर परिणाम घोषित किया जाएगा। अगले दिन 7 सितंबर को जिला परिषद में उप प्रमुख और पंचायत समितियों में उप प्रधान के चुनाव होंगे और देर शाम उसी दिन वोटिंग होने के बाद परिणाम जारी कर दिए जाएंगे।