Sat. Nov 23rd, 2024

मौसम अपडेट:7 दिन बाद बारिश, 6.6 मिमी दर्ज हुई, 2 दिन और आस

जोधपुर शहर में मंगलवार को करीब एक सप्ताह के इंतजार के बाद बारिश हुई, लेकिन यह बारिश छितराई हुई थी। कई क्षेत्रों में तो काफी तेज बारिश तो कही हल्की बारिश हुई, वहीं सांगरिया व उसके आस पास के क्षेत्रों में केवल बूंदाबांदी हुई। बारिश के बाद भी रात तक उमस का असर था। बंगाल की खाड़ी में दो दिन पहले एक कम दबाव का क्षेत्र बना था, इसका मूवमेंट सोमवार से शुरू हुआ और यह कम दबाव का क्षेत्र उड़ीसा की तरफ से होते हुए महाराष्ट्र की तरफ बढ़ा। अब इसका मूवमेंट गुजरात की तरफ से हाेते हुए राजस्थान की तरफ होगा। इसके असर की वजह से गुजरात की तरफ से बादल व नमी राजस्थान की तरफ बढ़ेगा।

शहर में छितराई बारिश, उमस से राहत नहीं
जिसकी वजह से जोधपुर में भी बारिश हुई। शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, पाल, झंवर रोड, प्रताप नगर, बासनी, पाली रोड, भीतरी शहर, पावटा, महामंदिर, माता का थान व मंडोर के आस पास के क्षेत्रों में अच्छी बारिश हुई, लेकिन एयरफोर्स साइड हल्की बारिश हुई तथा सांगरिया क्षेत्र में केवल बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग के आस पास कम बारिश होने की वजह से महज 6.6 बारिश ही रिकॉर्ड हुई। जोधपुर में अगले दो दिन तक बारिश की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed