Sat. Nov 2nd, 2024

स्कूलों में फिर से लौटी रौनक:साढ़े चार माह बाद स्कूलों में फिर से लौटी रौनक, पहले दिन 50 प्रतिशत रही उपस्थिति

करौली कोरोना महामारी के चलते करीब साढे चार माह से बंद चल रहे स्कूलों में सरकार के आदेश पर बुधवार से कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए खुलने से एक बार पुन: रौनक लौटी। पहले दिन अधिकांश स्कूलों में 50 प्रतिशत से अधिक बच्चे पढ़ने पहुंचे। इस दौरान स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन को लेकर जारी एसओपी की पालना की गई। वहीं जिला मुख्यालय राउमावि व राबाउमावि में डीएलएड की परीक्षाओं का कार्यक्रम होने के चलते स्कूलों में बच्चों का अवकाश रहा।

इनके लिए 13 सितंबर से कक्षाएं संचालित होंगी।गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते अप्रेल के दूसरे सप्ताह से ही सरकार ने स्कूलों का संचालन पूरी तरह बंद करते हुए बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा दी गई। महामारी के कारण माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा बोर्ड की परीक्षाएं सहित सरकार ने अन्य सभी परीक्षाएं रद्द कर दी। अब कोविड की स्थिति सामान्य होने के बाद सरकार ने 1 सितंबर से 9वीं से लेकर 12वीं की कक्षाओं को खोलने का निर्णय लिया। सरकार के निर्णय पर लगभग साढे चार माह बाद स्कूलों में रौनक देखने को मिली। हालांकि स्कूलों में नामांकन के विपरीत 50 फीसदी के आसपास ही बच्चे स्कूल पहुंचे। पहले दिन सबसे पहले संस्था प्रधान व शिक्षकों ने बच्चों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरुक रहते हुए इससे बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन की पालना करने के निर्देश दिए।

मास्क लगाने व थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही दिया प्रवेश

स्कूल खुलने के पहले दिन पहुंचे बच्चों को शिक्षकों को मुंह पर मास्क लगाने, सेनेटाईजर व थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद ही प्रवेश दिया। इसके साथ ही उन्होंने बच्चाें ने अपने अभिभावकों से बच्चे के स्कूल आने की अनुमति का पत्र भी सौंपा। साथ ही जिन बच्चों द्वारा जल्दबाजी में घर से मास्क लगाकर आना भूल गए।

एसओपी की पालना के दिए निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी भरतलाल मीणा ने बताया सरकार के निर्देश पर 1 सिंतबर से स्कूल खोलने के निर्देश के साथ जारी एसओपी की पालना के लिए सख्त निर्देश दिए।जिले में 379 स्कूलजिले में 695 सरकारी व गैर सरकारी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्तर के स्कूल संचालित हैं। राजकीय 316 व गैर राजकीय 379 स्कूल शामिल हैं। जिले के 316 सरकारी स्कूलों में कक्षा 9 से 12वीं तक के 53933 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। जिनमें 25215 छात्र व 28718 छात्राएं शामिल हैं। गैर राजकीय 379 विद्यालयों में लगभग 75 हजार से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत हैं।

शिक्षण संस्थानों में प्रोटोकॉल की पालना के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त 1 सितंबर से खोले गए स्कूलों में कोरोना रोकथाम के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा जारी प्रोटोकॉल की पालना के लिए जिला व उपखंड स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किया हैं। जिला मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि सरकार के निदे्रश पर 1 सितंबर से जिले के सरकारी व निजी विद्यालयों में कक्षा 9 से 12वीं कक्षाएं 50 प्रतिशत क्षमता के साथ नियमित कक्षाओं का संचालन होगा। जिसमें कोविड-19 की रोकथाम के लिए चिकित्सा प्रोटोकॉल एवं चिकित्सा विभाग द्वारा दिशा निर्देशों की पालना के लिए जिला व उपखंड स्तर पर अधिकारी नियुक्त हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *