Sat. Nov 2nd, 2024

अब जीत-हार का फैसला..साहूनगर स्कूल में कल सुबह 9 बजे पंचायत समिति और दोपहर 1 बजे से जिला परिषद सदस्यों के लिए होगी मतगणना

सवाई माधोपुर जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के तीनों चरणों के मतदान की गणना 4 सितम्बर को जिला मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय साहूनगर में होगी। पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव की मतगणना सुबह 9 बजे से तथा जिला परिषद सदस्यों के चुनाव की मतगणना दोपहर 1 बजे से होगी।जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र किशन ने बताया कि गंगापुर सिटी और बामनवास पंचायत समिति क्षेत्र के मतगणना कक्ष में 14 टेबल तथा शेष पंचायत समिति क्षेत्रों के मतगणना कक्ष में 7-7 टेबल लगेगी। मतगणना से संबंधित समस्त कार्यों के पर्यवेक्षण के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सूरज सिंह नेगी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

उन्होंने बताया कि मतगणना केन्द्र भवन के कमरा नंबर 18 (ग्राउंड फ्लोर) में गंगापुर सिटी, कमरा नम्बर 22 (फर्स्ट फ्लोर) में बामनवास, कमरा नम्बर 5 (ग्राउंड फ्लोर) में बौंली, कमरा नम्बर 11 (ग्राउंड फ्लोर) में मलारना डूंगर, कमरा नम्बर 26 (फर्स्ट फ्लोर) में सवाई माधोपुर, कमरा नम्बर 29 (फर्स्ट फ्लोर) में चौथ का बरवाड़ा तथा कमरा नम्बर 10 (ग्राउंड फ्लोर) में खंडार पंचायत समिति क्षेत्र की मतगणना होगी। पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन के लिए नियुक्त रिटर्निंग अधिकारी, जिला परिषद सदस्यों के निर्वाचन के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त है।

पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव की मतगणना के बाद ये ही जिला परिषद सदस्य चुनाव की मतगणना करवाएंगे। मतों की गणना के लिए प्रत्येक पंचायत समिति वार्ड के लिए एक टेबल निर्धारित होगी अर्थात सभी मतदान बूथों के मतों की गणना एक ही टेबल पर होगी। जिला परिषद के जो निर्वाचन क्षेत्र जिस पंचायत समिति क्षेत्र में आते है, उनके मतों की गणना संबंधित पंचायत समिति क्षेत्र को आवंटित कक्ष में ही होगी। जिला परिषद के जो निर्वाचन क्षेत्र दो पंचायत समिति क्षेत्रों में विभक्त है, उनके मतों की गणना दोनों पंचायत समिति क्षेत्रों के मतगणना कक्षों में की जाएगी तथा ऐसे वार्डों का अंतिम परिणाम पत्र रिटर्निंग अधिकारी कक्ष में समेकित किया जाएगा। जिला परिषद सदस्यों के प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रत्येक मतगणना कक्ष में सात टेबल निर्धारित की गई हैं। जिला परिषद सदस्य का निर्वाचन लड़ने वाला प्रत्येक अभ्यर्थी सात गणन अभिकर्ता नियुक्त कर सकता है।

जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 7, 8, 9, 13, 15, 16, 17 एवं 20 दो पंचायत समितियों में समाविष्ट है। इन निर्वाचन क्षेत्रों के अभ्यर्थी 14-14 गणना अभिकर्ता नियुक्त कर सकेंगे। पंसस के निर्वाचन से संबंधित स्ट्रांग रूम 4 सितंबर को प्रातः 8:30 बजे खोला जाएगा, मतगणना प्रातः 9 बजे से प्रारंभ की जाएगी। डाक मतपत्रों की गणना के बाद ईवीएम से गणना का कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

गंगापुर पंचायत समिति में सर्वाधिक 216 ईवीएम से गणना

गंगापुर पंचायत समिति में 216, बामनवास पंचायत समिति में 168, बौंली पंचायत समिति में 138, मलारना डूंगर पंचायत समिति में 104, सवाईमाधोपुर पंचायत समिति में 144, खण्डार पंचायत समिति में 153 तथा चौथ का बरवाड़ा पंचायत समिति में 138 ईवीएम है। गंगापुर पंचायत समिति में एक लाख 60 हजार 134 मतदाताओं में से 88 हजार 657, बामनवास पंचायत समिति में एक लाख 17 हजार 578 मतदाताओं में से 65 हजार 988, बौंली पंचायत समिति में 98 हजार 372 मतदाताओं में से 59 हजार 919, मलारना डूंगर पंचायत समिति में 75 हजार 829 में से 46 हजार 227 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसी तरह सवाईमाधोपुर पंचायत समिति में एक लाख 4 हजार 524 में से 64 हजार 779, खण्डार पंचायत समिति में एक लाख 14 हजार 88 में से 69 हजार 145 तथा चौथ का बरवाड़ा पंचायत समिति में 96 हजार 490 में से 56 हजार 150 मतदाताओं ने वोट डाले।

10 बजे से आएंगे परिणाम : मतगणना के लिए की गई व्यवस्था के अनुसार पंचायत समिति की मतगणना सुबह 9:00 बजे शुरू होने के साथ ही 1 घंटे के भीतर परिणाम आने शुरू हो जाएंगे जिला परिषद की मतगणना के दौरान भी वादों के परिणाम 2:00 बजे से पहले मिलने लग जाएंगे मतगणना स्थल पर लोगों को परिणामों की जानकारी देने के लिए लाउडस्पीकर की व्यवस्था की गई है, जिसका नियंत्रण कक्ष है परिणाम के अनुसार अनाउंसमेंट किया जाता रहेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *