टेलीकॉम:वोडाफोन ने लॉन्च किया 84 दिन की वैलिडिटी वाला नया प्लान, इसमें फ्री कॉलिंग और रोजाना 2जीबी डाटा के साथ मिलेंगी कई सुविधाएं
वोडाफोन ने अपने यूजर्स के लिए एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। 819 रुपए वाले इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की रहेगी। इस प्लान में यूजर को हर रोज 2GB डाटा और किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इस नए प्लान को वोडाफोन की आधिकारिक साइट पर लिस्ट कर दिया गया है।
इस प्लान में क्या-क्या मिलेगा?
इस प्लान में यूजर को हर रोज 2GB डाटा और किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान के साथ 499 रुपए की कीमत वाला वोडाफोन प्ले और 999 रुपए की कीमत वाला Zee 5 का फ्री एक्सेस मिलेगा। फिलहाल ये प्लान अभी दो सर्किल्स दिल्ली और मध्य प्रदेश के यूजर्स ही रीचार्ज करा सकेंगे।
हाल ही में लांच किया RED MAX प्लान
वोडाफोन ने अपने पोस्टपेड यूजर्स के लिए वोडाफोन प्लान RED MAX लॉन्च किया है। इस प्लान में कंपनी 699 रुपए में कई सारी सुविधाएं दे रही है। इस प्लान का फायदा वोडाफोन के साथ आइडिया के ग्राहकों को भी मिलेगा। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड डाटा के साथ सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। यह सुविधा लोकल, एसटीडी और नेशनल रोमिंग में भी मिलेगी। इसके अलावा ग्राहकों को 100 एसएमएस की भी सुविधा मिलेगी। इस प्लान में सब्सक्राइबर्स को एक साल के लिए अमेजन प्राइम वीडियो, जी5, SUN NXT और वोडाफोन प्ले का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।