Sat. Nov 2nd, 2024

कल से जयपुर-उदयपुर के बीच नई फ्लाइट:जयपुर से रोजाना सुबह 8 बजे उड़ान भरेगी, 8.45 बजे उदयपुर लैंड करेगी, अगले महीने कोलकाता के लिए भी नई फ्लाइट

उदयपुर से जयपुर के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रविवार यानी 5 सितंबर से जयपुर-उदयपुर के बीच एक और फ्लाइट शुरू होने जा रही है। यह फ्लाइट रोजाना जयपुर से सुबह 8 बजे उड़ान भरेगी और सुबह 8.45 बजे उदयपुर पहुंचेगी। महाराणा प्रताप डबोक एयरपोर्ट से यह फ्लाइट वापस सुबह 9.05 बजे जयपुर के लिए रवाना होगी और 9.45 बजे जयपुर लैंड करेगी।

उदयपुर से अब उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स की संख्या 13 हो जाएगी। अबतक उदयपुर से जयपुर, दिल्ली, मुम्बई, बेंगलुरु, चेन्नई, अहमदाबाद के बीच 12 फ्लाइट्स चल रही हैं। फिलहाल उदयपुर से चल रही फ्लाइट्स में से 6 फ्लाइटस रोज उड़ान भरने वाली हैं। जबकि 6 फ्लाइट्स सप्ताह में अलग-अलग दिन चलती है।

अगले महीने कोलकाता के लिए भी फ्लाइट शुरू करने की तैयारी
उदयपुर से अगले महीने कोलकाता के लिए भी फ्लाइट शुरू करने की तैयारी चल रही है। ऐसा होते ही उदयपुर से एक और शहर हवाई मार्ग से जुड़ जाएगा। बता दें कि इससे पहले 22 अगस्त से उदयपुर से मुंबई के बीच विस्तारा की एक नई फ्लाइट शुरू हुई थी। हालांकि अभी विंटर शेड्यूल जारी नहीं हुआ है। एयरपोर्ट के विंटर शेड्यूल में कई फ्लाइट्स उदयपुर से जुड़ सकती है। सर्दियों में उदयपुर में पर्यटन सीजन चलता है। यह सीजन अक्टूबर से शुरू होकर फरवरी तक चलता है। इस दौरान पर्यटकों की आवाजाही काफी बढ़ जाती है। ऐसे में उसी को ध्यान में रखते हुए ये शेड्यूल जारी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *