अमेजन की नई तैयारी:इस साल अक्टूबर तक टीवी सीरीज कर सकता है लॉन्च, 55 से 75 इंच डिस्प्ले साइज में आएगी
अमेजन भी अब टीवी इंडस्ट्री में कदम रखने वाली है। इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अक्टूबर तक टीवी रेंज लॉन्च कर सकती है। इसमें अलग-अलग साइज के टीवी लॉन्च किए जाएंगे। माना जा रहा है कि इनका डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म जैसे TCL के साथ किया जाएगा।
रिपोर्ट में कहा गया है कि टीवी को 55 से 75 इंच डिस्प्ले वाले साइज में लॉन्च किया जाएगा। अमेजन अमेरिकन बाजार में टीवी लॉन्च करने की तैयारी पिछले 2 साल से कर रही है।
भारत में कंपनी की टीवी मिल रहे
ई-कॉमर्स कंपनी भारत में अमेजन बेसिक (Amazon Basics) ब्रांड का टीवी बेचती है। कंपनी ने तोशिबा और इन्सिग्निया टीवी बेचने के लिए बेस्टबाय के साथ साझेदारी की है जो अमेजन फायर टीवी सॉफ्टवेयर पर रन करती हैं। अमेजन एक नया फीचर एडेप्टिव वॉल्यूम पेश कर रहा है, जो एलेक्सा को शोर की पृष्ठभूमि का पता लगाने पर जोर से प्रतिक्रिया देगा।
भारत में अमेजन के कई प्रोडक्ट मौजूद
अमेजन इंडिया पर अमेजन बेसिक के जो प्रोडक्ट मिलते हैं उनमें रेफ्रिजरेटर, टीवी, वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव, बैटरी, वैक्यूम क्लीनर, रिचार्जेबल लैम्प, माउस, ट्राईपॉड के साथ कई दूसरे गैजेट्स और एक्सेसरीज मिल रही हैं। इसके अलावा कंपनी होम अप्लायंस, यूटिलिटी एक्सेसरीज, किचन अप्लायंस जैसे आइटम भी बेचती है।