Sat. Nov 2nd, 2024

वीवो Y33s फर्स्ट इंप्रेशन:50MP सुपर नाइट कैमरा और वीडियो के लिए गिंबल स्टेबलाइजेशन फीचर मिलेगा, 8+4GB रैम कॉम्बिनेशन गेमिंग को बेहतर बनाएगा

वीवो ने पिछले महीने Y सीरीज का नया स्मार्टफोन Y33s भारत में लॉन्च किया है। कंपनी ने अपने दूसरे स्मार्टफोन की तरह इसमें भी कैमरा पर फोकस किया है। इस मिड-बजट स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल सुपर नाइट कैमरा दिया है। साथ ही, इसमें 8GB रैम के साथ एक्स्ट्रा 4GB रैम सॉफ्टवेयर की मदद से मिलेगी। यानी फोन में 12GB रैम मिलती है। कंपनी ने फोन की कीमत 17,990 रुपए तय की है। इस कीमत में ये स्मार्टफोन कितना पावरफुल है? आइए जानते हैं…

1. डिजाइन और डिस्प्ले

  • वीवो Y33s बेहद स्लिम स्मार्टफोन है। रियर कैमरा के साथ ये महज 8.0mm पतला है। वहीं, इसका वजन 182 ग्राम है। फोन के डायमेंशन की बात की जाए, तो इसकी लंबाई 164.3mm, चौड़ाई 76.1mm है। ये डुअल नैनो सिम को सपोर्ट करता है। फोन के साइट साइड में वॉल्यूम रॉकर्स के साथ लॉक/अनलॉक बटन दिया है। इस बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलेगा।
  • फोन में 6.58-इंच IPS LCD फुल HD डिस्प्ले स्क्रीन दी है। इसका रेजोल्यूशन 1080 x 2408 पिक्सल है। वहीं, पिक्सल पर इंच डेनिसिटी 401 ppi है। स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90.6% है। डिस्प्ले वॉटर नॉच स्टाइल में है। जहां पर सेल्फी कैमरा दिया गया है।

2. प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज
फोन में मीडियाटेक हीलियो G80 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया है। बेहतर ग्राफिक्स के लिए इसमें माली-G52 MC2 GPU दिया है। प्रोसेसर को 8GB रैम के साथ जोड़ा गया है। कंपनी का कहना है कि फोन में सॉफ्टवेयर की मदद से 4GB एक्सटेंडेड रैम भी मिलेगी। इस रैम का काम ऐप्स के बीच होने वाली मल्टीटास्किंग में किया जा सकेगा। यानी कुल मिलाकर फोन में 12GB रैम मिलती है। जहां तक स्टोरेज की बात है तो फोन में 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है। स्टोरेज के माइक्रो SD कार्ड से बढ़ाया भी जा सकेगा।

3. कैमरा

  • स्मार्टफोन के बेस्ट पार्ट में इसका रियर कैमरा शामिल है। ये 50 मेगापिक्सल का सुपर नाइट कैमरा है। इसे पावरफुल बनाने के लिए दो कैमरा इससे और जोड़े गए हैं। फोन का प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल वाइड लेंस है। वहीं, इसमें 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ लेंस दिया है। स्मार्टफोन से 30fps पर 4K रिकॉर्डिंग की जा सकती है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल वाइड कैमरा दिया है। ये फुल HD वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है।
  • फोन के कैमरा में कई एडवांस्ड फोटोग्राफी फीचर्स दिए हैं। इसके रियर कैमरा में HDR, पैनोरामा, नाइट, पोर्ट्रेट, स्लो-मोशन, टाइम-लैप्स, प्रो फीचर, डॉक्युमेंट स्कैनर, लाइव फोटो जैसे कई फीचर मिलेंगे। बेहतर वीडियो स्टेब्लिटी के लिए गिंबल फीचर भी मिलेगा। इसमें आई ऑटोफोकस भी मिलता है। फोटोग्राफी के लिए कई सारे फिल्टर्स भी मिलते हैं।

4. बैटरी और ओएस
वीवो Y33s गूगल के लेटेस्ट एंड्रॉयड 11 बेस्ट फनटच 11.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस ओएस के अंदर हाइपर इंजन गेम टेक्नोलॉजी, मल्टी टर्बो 5.0, अल्ट्रा गेम मोड, AI एडिटर जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। फोन में 5000mAh की लिथियम पॉलिमर बैटरी दी है। जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी इतने वॉट का चार्जर भी इसके साथ दे रही है। ये बैटरी रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है।

5. कनेक्टिविटी, कलर और कीमत
स्मार्टफोन में 4G LTE के साथ Wi-Fi 802.11, Wi-Fi डायरेक्ट, हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ 5.0, A-GPS, नियर फील्ड कम्युनिकेशन (NFC), FM रेडियो, USB Type-C 2.0, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है। फोन को मिरर ब्लैक और मिडडे ड्रीम कलर में खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 17,990 रुपए है। इतनी कीमत में आपको 12GB रैम के साथ 50 मेगापिक्सल का कैमरा गिंबल फीचर के साथ मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *