Wed. Apr 30th, 2025

बड़वानी में जन आक्रोश रैली, पूर्व सीएम कमल नाथ पहुंचे

बड़वानी । आदिवासी जन आक्रोश रैली व महासभा में शामिल होने के लिए पूर्व सीएम कमल नाथ बड़वानी पहुंच गए हैं, वे यहां जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए राजघाट रोड स्थित कृषि उपज मंडी में टेंट लगाया गया है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्रसिंह दरबार ने बताया कि आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार आदि मुद्दों को लेकर रैली में शामिल होने वाले हजारों लोग देशप्रदेश की सरकारों के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करेंगे, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ सहित पदाधिकारी जनसभा को संबोधित करेंगे।

कार्यक्रम की प्रभारी व महेश्वर विधायक विजयलक्ष्मी साधौ, राजपुर विधायक बाला बच्चन, सहायक प्रभारी व खरगोन विधायक रवि जोशी, जिले के प्रभारी सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल आदि ने अधिक से अधिक संख्या में लोगों को शामिल हो रहे है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से कांग्रेस विधायकों सहित पार्टी के पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं। रैली व जनसभा में शामिल होने के लिए आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में आदिवासी समाजजन शामिल हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *