मुख्यमंत्री धामी आज नैनीताल में, विकास योजनाओं का करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास
नैनीताल : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय दौरे के तहत बुधवार को नैनीताल पहुंचेंगे। सीएम बनने के बाद यह उनका पहला दौरा होगा। डीएम धीराज सिंह गब्र्याल ने बताया कि सीएम बुधवार को देहरादून से हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे कैलाखान हेलीपेड पर उतरेंगे और वहां से कार से प्रस्थान कर दोपहर 12:15 बजे मल्लीताल पंत पार्क में पहुंचकर पर्यटन के दृष्टिकोण से नैनीताल को पारंपरिक शैली में विकसित किए जाने के लिए विभिन्न योजनाओं, कार्यों, विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे।
मुख्यमंत्री कुमाऊं में पर्वतारोहण व साहसिक पर्यटन की संभावनाओं को बढ़ाने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ को प्रोत्साहित करने के लिए एवरेस्ट विजेता शीतल राज के नेतृत्व में सीबीटीएस समस्त बालिकाओं के दल के आदि कैलास रेंज के पर्वतारोहण अभियान को फ्लैग ऑफ भी करेंगे। मुख्यमंत्री का दोपहर 1:35 बजे से 2:30 बजे तक का समय नैनीताल क्लब में आरक्षित रखा गया है।