आईटेल लो बजट स्मार्टफोन हुआ लॉन्च:विजन 2S फोन में 5000 mAh की दमदार बैटरी मिलेगी, 6.5 इंच का HD+ बड़ा डिस्प्ले होगा; कीमत 6999 रुपए
आईटेल ने अपने नए और बजट स्मार्टफोन आईटेल विजन 2S को भारत में लॉन्च कर दिया है। आईटेल विजन 2S के लिए कंपनी ने Live Life Big Size स्लोगन का इस्तेमाल किया है। आईटेल विजन 2S के साथ 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है और इसके अलावा इसमें 6.5 इंच का HD+ IPS वॉटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले भी है।
बता दें कि यह नया फोन आईटेल विजन 2 का अपग्रेडेड वर्जन है। आईटेल विजन 2 की कीमत 7,499 रुपए है।
आईटेल विजन 2S की कीमत
आईटेल विजन 2S की कीमत 6,999 रुपए रखी गई है और इसके साथ वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट की भी सर्विस मिलती है, जो फोन खरीदने के अगले 100 दिनों के लिए होगी। फोन में ग्रेडेशन पर्पल, ग्रेडेशन ब्लू और डीप ब्लू कलर ऑप्शन मिलेगा।
आईटेल विजन 2S की स्पेसिफिकेशन
आईटेल के इस फोन में 6.52 इंच की HD+ IPS डिस्प्ले दिया गया है जिसकी डिजाइन वॉटरड्रॉप है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। डिस्प्ले पर 2.5D कर्व्ड ग्लास है। इसमें 1.6GHz की स्पीड वाला ऑक्टाकोर प्रोसेसर है, हालांकि प्रोसेसर के नाम के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। फोन में एंड्रॉयड 11 गो एडिशन दिया गया है। इसमें 2GB रैम के साथ 32GB की स्टोरेज दी गई है।
आईटेल विजन 2S में सेल्फी कैमरा 5MP का मिलेगा
जहां तक कैमरे का सवाल है तो आईटेल विजन 2S में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 8 मेगापिक्सल का है, दूसरा लेंस VGA है। सेल्फी के लिए आईटेल ने इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।
आईटेल विजन 2S में 5000mAh की बैटरी मिलेगी
आईटेल के इस फोन में 5000mAh की बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए VoLTE/ViLTE/VoWiFi,फेस अनलॉक, फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm का हेडफोन जैक और माइक्रो USB चार्जिंग पोर्ट है।