Mon. May 5th, 2025

चुनाव पूर्व हुए तबादलों से रोक हटी:पंचायत चुनावों के चलते छह जिलों में हुए टीचर्स ट्रांसफर पर लगी रोक हटी, अब नए पद पर जा सकते हैं टीचर्स

बीकानेर पंचायत चुनावों के चलते राज्य के जिन छह जिलों में जो सैकड़ों टीचर्स ट्रांसफर के बाद भी नई पोस्टिंग वाले स्कूल में नहीं जा पा रहे थे, वो अब कार्यभार ग्रहण कर सकते हैं। दरअसल, शिक्षा निदेशालय ने तबादला आदेश में ही स्पष्ट कर दिया था कि चुनाव आचार संहिता के बाद कार्यभार ग्रहण कर सकेंगे।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने बुधवार को जारी आदेश में कहा है कि 14 अगस्त से 20 अगस्त के बीच जारी ट्रांसफर के सभी आदेशों को अब लागू किया जा सकता है। इसमें टीचर्स के ट्रांसफर के साथ ही समायोजन भी किया गया था। अब कार्यमुक्त होने और कार्य ग्रहण करने पर किसी तरह की कोई रोक नहीं है। क्योंकि आचार संहिता खत्म हो चुकी है। सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को इन आदेशों को लागू करवाने के लिए पाबंद किया गया है।

इस रोक के कारण चुनाव वाले छह जिलों के अलावा भी पूरे राज्य में ट्रांसफर प्रभावित हो गए थे। दरअसल, इन जिलों में आने वाले और इन जिलों से जाने वाले टीचर्स के ट्रांसफर पर भी रोक लग गई थी। एक से दूसरे जिले में हुए दो सौ से ज्यादा ट्रांसफर भी इसी कारण रुक गए थे। आचार संहिता खत्म होने के साथ अब सभी टीचर्स एक से दूसरे जिले में भी ट्रांसफर आदेश के आधार पर ज्वाइन कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *