जिम्बाब्वे के इस दिग्गज क्रिकेटर ने किया संन्यास का ऐलान, भारत के खिलाफ 2015 के वर्ल्ड कप में जड़ा था शानदार शतक

जिम्बाब्वे के स्टार खिलाड़ी और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रेंडन टेलर ने रविवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है. टेलर आज आयरलैंड के खिलाफ बेलफास्ट में अपना आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच खेलेंगे. जिम्बाब्वे के लिए अपने 17 साल लंबे करियर में 24 टेस्ट, 204 वनडे और 45 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके हैं और आज अपना 205वां वनडे मैच खेलने के बाद वो हमेशा के लिए क्रिकेट के मैदान को अलविदा कह देंगे. ब्रेंडन टेलर ने 2015 के वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ जबरदस्त शतकीय पारी भी खेली थी.
बता दें कि टेलर ने इस से पहले 2015 में भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान किया था. हालांकि 2018 में टेलर ने जिम्बाब्वे के लिए फिर से खेलना शुरू किया था. ट्विटर पर अपने संन्यास का एलान करते हुए ब्रेंडन टेलर ने लिखा, “बेहद ही भारी मन से मुझे कहना पड़ रहा है कि कल मैं अपने प्यारे देश के लिए अपना आख़िरी गेम खेलुंगा. ये 17 साल बेहद ही उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं.
आईसीसी ने भी ट्वीट करके ब्रेंडन टेलर को उनके शानदार करियर के लिए बधाई दी है. आईसीसी ने ट्विटर पर लिखा, “जिम्बाब्वे के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक ब्रेंडन टेलर आज आयरलैंड के खिलाफ अपना आखिरी वनडे खेलने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. आपको अपने शानदार करियर के लिए बधाई.”
बता दें कि ब्रेंडन टेलर ने इससे पहले 2015 के वर्ल्ड कप के बाद भी संन्यास का ऐलान किया था. उस दौरान कोल्पैक डील के तहत वो इंग्लैंड में नाटिंघमशायर के लिए काउंटी क्रिकेट खेल रहे थे. हालांकि 2018 में टेलर ने संन्यास से वापसी करते हुए जिम्बाब्वे के लिए फिर से खेलना शुरू किया था.