Tue. Apr 29th, 2025

एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेलने वाले खिलाड़ी को दिल्ली कैपिटल्स में मिली जगह

नई दिल्ली,  IPL 2021 के दूसरे चरण को शुरू होने से पहले इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ियों ने इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल की फ्रेंचाइजियों को तगड़ा झटका दिया था, जब उन्होंने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था। इनमें तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स का नाम भी शामिल था, जो दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे। क्रिस वोक्स ने यूएई रवाना होने से पहले आइपीएल 2021 का बाकी बचा सीजन खेलने से इन्कार कर दिया था।

हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स ने क्रिस वोक्स के रिप्लेसमेंट का एलान कर दिया है, लेकिन डीसी ने एक ऐसे आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ा है, जिसे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक मैच भी खेलने का अनुभव नहीं है। हालांकि, 27 वर्षीय इस तेज गेंदबाज ने घरेलू क्रिकेट काफी खेली है। दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स ने आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज बेन ड्वारशुइस (Ben Dwarshuis) को आइपीएल 2021 के लिए टीम में शामिल किया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें, बेन ड्वारशुइस किंग्स इलेवन पंजाब (पंजाब किंग्स) का हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन उनको आइपीएल में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला था। वहीं, घरेलू स्तर पर उनको 7 लिस्ट और 82 टी20 मैच खेलने का अनुभव है, जिनमें उन्होंने क्रमशः 12 और 100 विकेट चटकाए हैं। थोड़ी बहुत बल्लेबाजी करना भी उनको आता है, लेकिन वे इसमें इतने परिपक्व नहीं है। अब देखना ये है कि क्या दिल्ली कैपिटल्स के लिए वे आइपीएल डेब्यू कर पाते हैं या नहीं

आपको बता दें, दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच इस समय रिकी पोंटिंग हैं और हो सकता है कि उन्होंने बेन ड्वारशुइस को अपना यहां खेलते हुए देखा हो और उन्होंने ही अपने हमवतन को दिल्ली कैपिटल्स के साथ जोड़ने में भूमिका निभाई हो। बहरहाल, आइपीएल 2021 के बाकी बचे सीजन की शुरुआत 19 सितंबर से हो रही है और लगभग सभी खिलाड़ी (कैरेबियाई खिलाड़ियों को छोड़कर) यूएई पहुंच चुके हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *