Tue. Apr 29th, 2025

कोटा में आज 2 से 4 घंटे बंद रहेगी बिजली:शहर में लाइनों के रखरखाव के कारण 4 दर्जन से ज्यादा इलाकों में बंद रहेगी बिजली सप्लाई, जानिए कहां होगी कटौती

निजी बिजली कम्पनी KEDL द्वारा विधुत लाइन के मरम्मत के काम किए जा रहे है।बिजली की लाइनों रखरखाव के चलते आज शहर की करीब 4 दर्जन से ज्यादा इलाकों में 2 से 4 घण्टे बिजली बन्द रहेगी। GSS की मरम्मत के कारण शटडाउन लिया गया है।

सुबह 9.30 से दोपहर 1.30 बजे तक

कोटा बैराज, नीलकंठ महादेव मंदिर, साबरमती कॉलोनी, अफीम गोदाम, मोखापाड़ा, पानी की टंकी, कैथूनीपोल थाना, सरायकाय स्थान, बिरला मेडिकल, लाल बुर्ज, बाबरापाड़ा, बरनापाड़ा, कृष्ण मुरारी डेयरी की गली, फर्नीचर मार्केट, साई बाबा मंदिर, टिपटा, बोहरा बगीची, गढ़ पैलेस, पाटनपोल, सरायकाय स्थान, घंटाघर, बमभोला मंदिर, छोटी समाध, बड़ी समाध, रेतवाली, हाथीथान, शिवदास घाट की गली, भाटा पाड़ा, जामा मस्जिद, चश्मे की बावड़ी, हरिजन बस्ती।

सुबह 10.30 से दोपहर 2 बजे तक

प्रेमनगर तृतीय, प्रेमनगर अर्फोडेबल योजना।

दोपहर 12 से 2 बजे तक

दशहरा मैदान, आरपीएस कॉलोनी, साबरमती कॉलोनी, साबरमती हरिजन बस्ती, राम तलाई, मोखापाड़ा, पलायथा हाउस, झाला हाउस, सूरजपोल,गुमानपुरा कैनाल रोड, कोलीपाड़ा, जगत मंदिर, बड़ा गाड़ीखाना, बिरला मेडिकल की गली, झूलेलाल मंदिर, भूतेश्वर महादेव मंदिर,न्यू साबरमती बस्ती स्टील ब्रिज के आसपास, काका भतीजा मंदिर, तबेला हाउस, यू मार्केट, मीट मार्केट, गुजराती समाज के सामने, पुरानी सब्जीमंडी, मोहन टाकीज रोड, ज्वाला तोप, अग्निशमन केंद्र के आसपास, छोटी मजिस्द मोखापाड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *