Fri. May 2nd, 2025

समन्वय समिति गठित:मेडिकल कॉलेजों में अब अच्छी फैकल्टी के एक्सचेंज प्रोग्राम चलेंगे

जयपुर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा के निर्देश पर राज्य में चिकित्सा शिक्षा में अकादमिक एवं शोध समन्वय समिति का गठन किया गया है। समिति में अध्यक्ष, सदस्य तथा समन्वयक बनाए गए हैं। राज्य के 15 राजकीय चिकित्सा महाविद्यालयों के मध्य अकादमिक शोध के संबंध में ये समिति समन्वय का कार्य करेगी।

अब मेडिकल काॅलेजों में भी अच्छी फैकल्टी के एक्सचेंज प्रोग्राम चलेंगे। चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लंबे समय से विभिन्न राजकीय चिकित्सा महाविद्यालयों के मध्य अकादमिक रिसर्च के क्षेत्र में अधिक समन्वय की आवश्यकता महसूस की जा रही थी।

किसी एक मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध विशेषज्ञों को उचित प्रशासनिक एवं तकनीकी उपाय अपनाकर अन्य मेडिकल कॉलेज में उपयोग किया जा सकता है। चिकित्सा शिक्षा में अकादमिक एवं शोध समन्वय समिति का गठन किया गया है। इस समिति का अध्यक्ष एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *