रेलवे ने दी सुविधा:परीक्षार्थियों की बढ़ी भीड़ तो रेलवे ने चलाई एग्जाम स्पेशल और 14 ट्रेनों में बढ़ाए 18 कोच
आरपीएससी द्वारा आयोजित की जा रही उप निरीक्षक (एसआई) परीक्षा में सोमवार को ट्रेनों और बसों में परीक्षार्थियों की भारी भीड़ से हुई परेशानी को देखते हुए एग्जाम स्पेशल ट्रेन संचालित करने और 14 ट्रेनों में 18 कोच की अस्थाई बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है।
रेलवे के मुख्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार ट्रेन 09819 कोटा-जयपुर परीक्षा स्पेशल 14 और 15 सितंबर को कोटा से शाम 7:45 बजे रवाना होकर देर रात 12:15 बजे जयपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन 09820 जयपुर-कोटा परीक्षा स्पेशल 15 और 16 सितंबर जयपुर से देर रात 1:15 बजे रवाना होकर अल सुबह 5:45 बजे कोटा पहुंचेगी।
वहीं 02988/87 अजमेर-सियालदाह-अजमेर स्पेशल में 1 स्लीपर, 09613/14 अजमेर-अमृतसर-अजमेर स्पेशल में 2 साधारण, 02990/89, अजमेर-दादर-अजमेर स्पेशल में 1 स्लीपर, 02459/60 जोधपुर-इंदौर-जोधपुर स्पेशल में 1 स्लीपर और जनरल, 02459/60 जोधपुर-इंदौर-जोधपुर स्पेशल में 1 जनरल, 02991/92 उदयपुर सिटी-जयपुर-उदयपुर सिटी स्पेशल 1 जनरल व दयपुर सिटी-न्यूजलपाईगुडी-उदयपुर सिटी स्पेशल में 1 स्लीपर कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।